30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gallary: वन मंत्री शाह ने पातालकोट में लगाई चौपाल, भारिया परिवार के रहन-सहन को करीब से जाना, देखें फोटोज्

वन मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह ने जिले के प्रवास के दौरान पातालकोट के ग्रामों में चौपाल लगाकर भारिया जनजातीय ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। उन्होंने जनजातीय कार्य विभाग के नवीन कन्या आश्रम कौडिय़ा का औचक निरीक्षण भी किया।

2 min read
Google source verification
img_0563.jpg

छिंदवाड़ा. वन मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह ने जिले के प्रवास के दौरान पातालकोट के ग्रामों में चौपाल लगाकर भारिया जनजातीय ग्रामीणों की समस्याएं सुनी।  

img_0620.jpeg

उन्होंने जनजातीय कार्य विभाग के नवीन कन्या आश्रम कौडिय़ा का औचक निरीक्षण भी किया।

img_0619.jpg

वन मंत्री डॉ. शाह ने ग्राम चिमटीपुर में सुबह के समय दो भारिया परिवारों के निवास स्थान के सामने चौपाल लगाई और ग्रामीणों एवं बच्चों से रू-ब-रू हुए।  

img_0517.jpg

ग्राम घाना कौडिया में हाई स्कूल और हायर सेकंडरी स्कूल खोलने का आश्वासन दिया। आठवीं एवं दसवीं पास युवाओं को ड्राइविंग का प्रशिक्षण देकर उनके लिए आय और रोजगार का विकल्प बढ़ाने के लिए कहा।  

patrika

वन मंत्री डॉ.शाह ने कहा कि पातालकोट के सभी 12 ग्रामों में चार चिरौंजी को प्रोसेस करने के लिए वन धन केंद्र के माध्यम से मशीन दिलवाई जाएगी।

img_0542.jpg

राजस्व विभाग को सर्वे करवाकर सभी के मूल निवासी और जाति प्रमाण पत्र जारी किए जाने के निर्देश भी दिए।