
पूर्व मंत्री का दावा : नगरीय निकाय चुनाव में होगा कांग्रेस का कब्जा, कहा- भाजपा नहीं चला सकती विधानसभा
छिंदवाड़ा/ मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे सूबे के पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने यहां प्रेस वार्ता के जरिये मीडिया से चर्चा की। पीसी शर्मा ने चर्चा के दौरान प्रेस से कहा कि, भाजपा को विधानसभा चलाना नहीं आता, इसलिए वो लंबे समय तक विधानसभा चला नहीं सकती। इसके अलावा, नगरीय निकाय चुनाव को लेकर पूर्व मंत्री शर्मा ने कहा कि, कांग्रेस का नगरीय निकाय चुनाव पर कब्जा होगा। वहीं, विधायक शर्मा ने भाजपा पर कोरोना को लेकर लोगों को डराने का आरोप भी लगाया।
देखें खबर से संबंधित वीडियो...
कांग्रेस ने हमेशा किसानों के हित में काम किया- पीसी शर्मा
कांग्रेस के पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि, कांग्रेस ने हमेशा किसानों के हित में काम किया है। किसानों के कर्जमाफी की बात हो या फिर कोई और मदद की। भाजपा ने किसानों को हित में काम किया होता तो आज दिल्ली में ऐसी स्थिति नहीं होती। उन्होंने कांग्रेस के नेतृत्व को लेकर कहा कि, जो वरिष्ठ नेता तय करेंगे वही मान्य होगा। बता दें कि, कांग्रेस नेता पीसी शर्मा एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए छिंदवाड़ा पहुंचे हैं।
बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की गाड़ी पर पथराव - video
Updated on:
10 Dec 2020 08:12 pm
Published on:
09 Dec 2020 03:52 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
