Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टूर पैकेज करने के नाम पर धोखाधड़ी, आरोपी भोपाल से पकड़ाया

पचास हजार रुपए लिए लेकिन नहीं की थी फ्लाइट के बुकिंग, कोतवाली पुलिस ने शिकायत के बाद की जांच

2 min read
Google source verification
kotwali police

kotwali police

छिंदवाड़ा. ऑनलाइन ठगी के लगातार मामले सामने आ रहे है जिसमें हर बार अलग-अलग तरीके से लोगों को ठगा जा रहा है। टूर पैकेज के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले भोपाल के युवक को कोतवाली पुलिस ने पकड़ा है। जिसने युवक से पचास हजार रुपए ले लिए लेकिन उसकी गुवाहटी की फ्लाइट बुक नहीं की थी। शिकायत के बाद कोतवाली पुलिस ने जांच की तथा आरोपी को उसके भोपाल स्थित ऑफिस से पकड़ा है।

कोतवाली टीआई उमेश गोल्हानी ने बताया कि प्रार्थी अमित (४५) पिता प्रदीप राय निवासी बुधवारी बाजार छिंदवाड़ा ने २१ मार्च २०२५ को शिकायत दर्ज कराई थी कि उसने सोशल मीडिया पर वोइला क्युस्ट टूर पैकेज पर संपर्क किया, जिसके संचालक हिमांशु (३२) पिता विनोद शर्मा निवासी रामानंद कॉलोनी लालघाटी भोपाल से संपर्क होने पर टूर पैकेज बुक कराया था। १६ फरवरी २०२५ को हिमांशु शर्मा से फोन पर बात कर गुवाहटी जाने के लिए फ्लाइट की चार टिकिट पचास हजार रुपए में तीन मार्च २०२५ के लिए बुक करावाई थी। हिमांशु शर्मा के बारकोड पर प्रार्थी ने यूपीआई के माध्यम से पचास हजार रुपए ट्रांसफर किए थे। हिमांशु शर्मा ने ना तो टिकिट बुक की ना ही पचास हजार रुपए वापस किए। कई बार कॉल एवं मैसेज के माध्यम से हिमांशु शर्मा से रुपए मांगे लेकिन उसने पैसे वापस नहीं किए। कोतवाली में शिकायत करने पर पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी।

भोपाल में दबिश देकर पकड़ा


ऑनलाइन प्लेटफार्म के माध्यम से लोगों को झांसे में लेकर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी हिमांशु के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एएसआई ब्रिजेश रघुवंशी के नेतृत्व में टीम को भोपाल रवाना किया गया। पुलिस ने आरोपी को उसके ऑफिस से पकड़ा तथा पूछताछ की तो उसने जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस आरोपी को भोपाल से छिंदवाड़ा लेकर पहुंची थी। पुलिस ने आरोपी के ऑफिस से दस्तावेज व मोबाइल जब्त किए है। आरोपी को पकडने में निरीक्षक उमेश कुमार गोल्हानी, सउनि ब्रिजेश रघुवंशी, अमित कुमार यादव, प्रधान आरक्षक रविन्द्र ठाकुर, आरक्षक शैलेन्द्र राजपूत, सायबर आरक्षक आदित्य रघुवंशी, नितिन की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।