
छिंदवाड़ा। पुलिस कार्यालयों के साथ ही थाने में पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों ने सफाई अभियान चलाया है। यह अभियान रविवार को अवकाश के दिन डीजीपी सुधीर कुमार सक्सेना के निर्देश पर पूरे प्रदेश में चलाया गया है

जिले में पुलिस अधीक्षक विनायक वर्मा ने अपने कार्यालय में सुबह दो घंटे श्रमदान करते हुए अपने पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ परिसर व कार्यालय के अंदर साफ-सफाई की है।

पुलिस भवनों में सुबह नौ बजे से अधिकारी व कर्मचारी साफ सफाई करने पहुंचे और आगे निरंतर परिसर में सफाई रखने का प्रण लिया।

पुलिस अधीक्षक ने अपने कार्यालय की प्रत्येक शाखा के प्रभारी के साथ परिसर की सफाई की है। समस्त थाना प्रभारी अपने जवानों के साथ थाना भवन और परिसर की सफाई करने में जुटे रहे।

थाना परिसर में खड़े जब्त वाहनों को व्यवस्थित खड़ा करवाया गया और वाहन की जानकारी व्यवस्थित रूप से की गई।

पुलिस अधीक्षक ने जिले के अधिकारियों को प्रति रविवार दो घंटे श्रमदान कर भवन परिसर की साफ-सफाई करने हेतु प्रेरित किया गया और भविष्य में इसमें निरंतरता रखने की सलाह दी।