25 नवम्बर से पहले उपहार सामग्री की दर जनपद और नगरीय निकायों को देने की तैयारी
छिंदवाड़ा. आगामी 9 दिसम्बर से शुरू हो रही सरकारी शादियों में दुल्हन को मिलनेवाली पायल से लेकर साडिय़ां समेत उपहार सामग्री की दर 25 नवम्बर तक फाइनल कर दी जाएगी। इस सूची को हर नगरीय निकाय और जनपद पंचायतों में भेज दिया जाएगा। उसके आधार पर संबंधित व्यवसायियों से थोक बंद उपहार सामग्री की खरीदी होगी।
यहां बता दें कि पिछले अप्रैल माह में घोषित सरकारी गाइड लाइन के अनुसार कन्या विवाह के लिए 55 हजार रुपए का प्रावधान किया गया है। इनमें वधु को 11 हजार का अकाउंटपेयी चेक, 38 हजार का सामान और निकाय को छह हजार रुपए प्रति जोड़ा आयोजन खर्च मिलेगा। सरकार ने उसी समय दुल्हन को दिए जानेवाले उपहारों की सूची भी जारी की थी। उनकी दरों के संबंध में फैसला लेने का अधिकार कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समितियों को दिया था।
सामाजिक न्याय विभाग एवं जिला पंचायत स्तर पर इन सामग्री की खरीदी के लिए दर निर्धारित करने की प्रक्रिया पुन: शुरू की गई है। इस बार व्यवसायियों से ऑनलाइन की बजाय ऑफलाइन सामग्री दर मांगी गई है। इन दरों को 22 नवम्बर तक फाइनल किया जाएगा और फिर 25 नवम्बर तक संबंधित निकायों तक पहुंचा दिया जाएगा।
....
सत्ताधारी दल के जुड़े सप्लायर्स सक्रिय
दिसम्बर से लेकर फरवरी तक चलनेवाले सामूहिक विवाह आयोजन में जिले में 2 हजार विवाह होने का अनुमान व्यक्त किया गया है। प्रत्येक दुल्हन के उपहार पर 38 हजार रुपए का सामान दिया जाएगा। इस हिसाब से देखा जाए तो 7 करोड़ रुपए से अधिक का बजट खर्च होगा। ऐसे में सामग्री देनेवाले सत्ताधारी दल के सप्लायर्स सक्रिय हो गए हैं। इसके चलते ही ऑनलाइन टेंडर की बजाय ऑफलाइन प्रक्रिया को अपनाने का संदेह है। हालांकि अधिकारी इसकी औपचारिक अनुमति लेने का दावा कर रहे हैं।
....
दुल्हन को गैस सिलेण्डर से लेकर कलर टीवी और चांदी के जेवर
सामाजिक न्याय विभाग ने नगरीय निकाय व जनपदों को दुल्हन के उपहार के लिए 15 सुझाव दिए गए हैं। इन पर 38 हजार रुपए खर्च होंगे। ये हैं-
एलपीजी गैस कनेक्शन एवं चूल्हा ( पीएम उज्जवला अंतर्गत)
32 इंची कलर टीवी
5.50 फीट स्टील अलमारी
6 फाइबर कुर्सी सेट टेबल
के साथ
लोहे का निवार पलंग अथवा लकड़ी पलंग ( 4.6 फीट )
रजाई गद्दे तकिया सहित दो चादर
चांदी की पायल, बिछिया, माथा टीका / बेंदा, मंगलसूत्र 140 ग्राम,
पैर सिलाई मशीन
टेबल फेन ( पंखा )
दीवार घड़ी
डाइनिंग टेबल लकड़ी या फाइबर की छह कुर्सी सहित
स्टील के 51 बर्तन का सेट
प्रेशर कुकर
वधु के वस्त्र साड़ी, ब्लाउज, अच्छी ब्रांड का क्वालिटी पेटीकोट-(सभी 4 नग), चूडिय़ां, श्रृंगार कपड़ा एवं सामग्री की सामग्री। इसकी दरों और विके्रताओं का निर्धारण जिला समिति की अनुशंसा पर कलेक्टर करेंगे।
.....
सामूहिक विवाह की सामग्री के लिए व्यवसायियों की दर 25 नवम्बर तक जनपद एवं नगरीय निकायों में भेज दी जाएगी। इस आधार पर निकाय स्तर पर सामग्री खरीदी होगी। इस बार ऑनलाइन की जगह ऑफ लाइन टेंडर बुुलाए गए है। इसकी औपचारिक अनुमति ली गई है।
- एसके गुप्ता, उपसंचालक सामाजिक न्याय विभाग