
गुरु से पूरा आत्मज्ञान प्राप्त हो सकता है
छिंदवाड़ा. अमरवाड़ा . सदगुरु कबीर ज्ञान यज्ञ आचार्य पीठ सागर मध्य प्रदेश से आए कबीर दर्शनचार्य राम जीवन शास्त्री साहेब ने गंज बाजार में आयोजित सत्संग के अंतिम दिवस चौका आरती के पूर्व प्रवचन में बताया कि गुरु से पूरा आत्मज्ञान प्राप्त हो सकता है हमें अन्य बातों पर ध्यान ना देकर अनुभव में आए आत्मज्ञान को महत्व देना है। यदि हमें दरिया के पार जाना है तो केवट को पकडऩा होगा और संसार सागर से पार होने के लिए सद्गुरु की शरण में जाकर उनकी प्रसन्नता प्राप्त करनी होगी । राम जीवनदास शास्त्री ने जात पात, छुआछूत जीविंचा, मांस, मदिरा अंधविश्वास मान्यताओं को अज्ञानता वाला मिथ्या बताया है
सत्य के सामान कोई तप नहीं और झूठ के बराबर कोई बात नहीं है उन्होंने बताया कि अच्छी संगत करें और अच्छी पंगत करें। मुक्ति के लिए गुरु की सत सद्गति की आवश्यकता को प्रतिपादित किया । सदगुरु कबीर सत्संग कार्यक्रम में आरती चौका प्रवचन के उपरांत श्री सेठ हरिराम आबाधिया राजेंद्र प्रसाद सोनी के द्वारा भंडारा में पधारे हुए भक्तों ने उपस्थित होकर धर्म लाभ के साथ प्रसादी ग्रहण किया।
जनपद पंचायत सौंसर के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत पारडसिंगा के बाजार चौक के सार्वजनिक कुएं को जाली से ढंकने की मांग ग्रामीणों ने की है। ग्रामीणों ने बताया कि यह सार्वजनिक कुआं बहुत प्राचीन है और यह गर्मी के दिनों में पेयजल की आपूर्ति कर सकता है। स्थानीय युवकों ने कई बार ग्राम पंचायत को आवेदन देकर जाली की मांग की लेकिन जिम्मेदार सुन नहीं रहे हैं। ग्रामीण दत्तु बोरीकर ने बताया कि विगत माह कुएं में जाली लगाने का आवेदन सरपंच को दिया था। इस संबंध में ग्रामसभा में विचार भी किया गया परंतु सरपंच सचिव ने बताया कि जल्द ही जाली लगाई जाएगी लेकिन फिर मामला ठंडे बस्ते में चला गया।
Published on:
08 Mar 2020 11:49 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
