
अर्द्धकुंभ की तैयारी हेतु अब गंगा में कचरा रोकने के लिए एक्शन प्लान तैयार
बीमारी फैलने की आशंका
नदी-नालों में फैल रहा कचरा
नपा का स्वास्थ्य मिशन कागजों पर
पांढुर्ना. नगर के बड़े नदी-नालों में बड़ी मात्रा में कचरा फैला जा रहा है। जिससे नदियों का कचरा प्रदूषण फैल रहा है। प्रदूषण के कारण वार्डोंं में मच्छर पनप रहे है और इससे बीमारी फैलने का खतरा मंडरा रहा है। नगर पालिका स्वच्छता सर्वेक्षण की तैयारियां कर रहा है परंतु बड़े-बड़े नदी नालों में ही कचरा फैला होने से नपा के उद्देश्य सिर्फ पुरस्कार प्राप्त करने तक ही सीमित नजर आ रहा है।
नगर के शास्त्री वार्ड में स्थित सब्जी मार्केट के पीछे स्थित नाले में बड़ी मात्रा में कचरा फैला हुआ है। नगर पालिका ने लंबे समय से इस नाले की सफाई नहीं की है। हर बार सफाई अभियान का ढोल पीटा जाता है परंतु इस नाले की सफाई नहीं करने की बात वार्डवासियों ने बताई है।
वार्डवासियों ने बताया कि इस नाले की सफाई नहीं होने के कारण मच्छरों का प्रकोप है। हर घर में एक सदस्य बीमार है। गौरतलब है कि पिछले दिनों जाम नदी के शैवाल के कारण वार्डवासियों ने बदबू आने की समस्या बताई थी। नागरिकों का कहना है कि नपा कागजों में सफाई अभियान चला रही हैं जबकि मैदानी स्तर की दशा कुछ और ही बयां कर रही है।
Published on:
27 Dec 2018 05:27 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
