26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एनसीसी में प्रवेश के लिए छात्राओं ने दिखाया उत्साह

सौंसर स्थित शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में 24 बटालियन मप्र द्वारा एनसीसी प्रथम वर्ष के लिए कैडेटों का चयन किया गया। छिंदवाड़ा से आए हवालदार इंद्रजीत सिंह व विमल थापा ने संस्था के एनसीसी अधिकारी जेडी मर्सकोल्हे ,सूर्यकीर्ति काले, संजय गवनेकर की उपस्थिति में कक्षा नवमी की 22 छात्राओं व 29 छात्र कैडेटों का प्रथम वर्ष के लिए चयन किया।

less than 1 minute read
Google source verification
ncc.jpg

Girl students showed enthusiasm for admission in NCC

छिन्दवाड़ा/सौंसर. सौंसर स्थित शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में 24 बटालियन मप्र द्वारा एनसीसी प्रथम वर्ष के लिए कैडेटों का चयन किया गया। छिंदवाड़ा से आए हवालदार इंद्रजीत सिंह व विमल थापा ने संस्था के एनसीसी अधिकारी जेडी मर्सकोल्हे ,सूर्यकीर्ति काले, संजय गवनेकर की उपस्थिति में कक्षा नवमी की 22 छात्राओं व 29 छात्र कैडेटों का प्रथम वर्ष के लिए चयन किया। सूर्यकीर्ति काले ने बताया कि इस वर्ष 51 सीटों के लिए चयन किया गया। चयन को लेकर छात्राओं में ज्यादा उत्साह था। दौड़ए लैट फुट मार्च, फिजिकल फिटनेस और अन्य योग्यताओं के आधार पर चयन किया गया। चयनित छात्र मयंकसिंह निकम ने कहा कि अनुशासन के साथ करियर बनाना है । छात्रा वर्षा बिंझवाड ने बताया कि स्वयं की सुरक्षा समाजसेवा और एनसीसी के अनुशासन के आकर्षण के कारण प्रवेश लिया है। चयनित कैडेट 2 वर्ष तक संस्था में प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। इस मौके पर शैलजा बत्रा प्राचार्य ,रविन्द्र मांगे ,प्रभु कौराइ भी मौजूद थे।