29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Good news: 12वीं फेल फिल्म से बोर्ड परीक्षार्थियों की मदद कर रही पुलिस

कई बार तो विद्यार्थी ब्लैक आउट तक हो जाते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
Good news: 12वीं फेल फिल्म से बोर्ड परीक्षार्थियों की मदद कर रही पुलिस

Good news: 12वीं फेल फिल्म से बोर्ड परीक्षार्थियों की मदद कर रही पुलिस

छिंदवाड़ा. पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा बोर्ड परीक्षार्थियों में निराशा की भावना उत्पन्न न हो, इसके लिए अभियान चलाया जा रहा है। सोशल साइट सहित अन्य माध्यमों से पुलिस विद्यार्थियों को आगे बढऩे के लिए प्रेरित कर रही है। दरअसल परीक्षा के दौरान न केवल विद्यार्थियों की दैनिक दिनचर्या प्रभावित होती है, बल्कि उनका मानसिक तनाव भी बढ़ता है। अभिभावकों की उम्मीदों पर खरा उतरने और अधिक से अधिक अंक हासिल करने की होड़ में अक्सर परीक्षा के समय विद्यार्थियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कई बार तो विद्यार्थी ब्लैक आउट तक हो जाते हैं। इससे न केवल उनकी परीक्षा प्रभावित होती है, बल्कि उनके व्यक्तिगत जीवन पर भी असर पड़ता है। विद्यार्थियों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि यह केवल एक शैक्षणिक परीक्षा है, जीवन की सफलता-असफलता इस पर निर्भर नहीं करती। न ही यह परीक्षा आपकी पूरी जिंदगी निर्धारित करेगी। परीक्षा के दौरान तनाव से उबरने और प्रदर्शन के बीच संतुलन को लेकर पुलिस विभाग नवाचार कर रहा है। उन्हें आईपीएस मनोज कुमार शर्मा के जीवन पर बनी फिल्म 12वीं फेल का उदाहरण दिखाकर यह बताया जा रहा है कि एक परीक्षा किसी की जिंदगी तय नहीं करता। अफसलताओं से घबराना नहीं चाहिए। बताया दें कि फिल्म में यह दिखाया गया है कि 12वीं की कक्षा में फेल होने के बाद कैसे मनोज कुमार सबसे बड़ी सिविल परीक्षा की तैयारी करते हैं और उसमें अव्वल नंबरों से पास होते हैं। पुलिस मुख्यालय के इस अभियान में सभी पुलिसकर्मी शामिल हो रहे हैं। उन्होंने शनिवार को सोशल मीडिया पर मुख्यालय से मिले लिंक को कई जगह शेयर कर विद्यार्थियों में जोश भरा।

Story Loader