पांढुर्ना (छिंदवाड़ा). जिला प्रशासन द्वारा सीमाओं को सील करने के बावजूद गोटमार को उत्साह से खेलने के लिए खिलाडिय़ों ने जाम नदी के तट के दोनों ओर भारी संख्या में पत्थर जमा कर दिए हैं। शुक्रवार को होने वाले गोटमार खेल को पूरे उमंग और उत्साह के साथ खेला जाएगा। सदियों से परंपरा के नाम पर लोग जाम नदी के बीचोबीच पलाश के पेड़ का झण्डा गाड़कर गोटमार खेलते हैं।