
Government land occupied, Gram Panchayat appealed to Tehsildar
छिन्दवाड़ा/महलपुर. ग्राम पंचायत महलपुर के सोहागपुर गांव में शासकीय भूमि खसरा नंबर 254 पर अतिक्रमण की शिकायत के बाद भी प्रशासन कार्रवाई नहीं कर रहा। इस जमीन पर ग्राम पंचायत पौधरोपण करना चाहती है पर अस्थायी कोटवार इस जमीन पर काबिज है और किसी को घुसने तक नहीं देता। बताया जाता है कि पौधरोपण मनरेगा के तहत होना है। मजदूर जब यहां गड्ढे खोदने पहुंचे तो दाई कोटवार के परिवार की महिला ने मजदूरों से गाली गलौच की। खोदे हुए १६ गड्ढों का पुराव कर दिया । जानकारी के अनुसार पंचायत की यहां करीब 1250 फलदार फल लगाने की योजना है। पौधे आ चुके हैं पर कोटवार के अडिय़ल रवैय्ये के चलते पौधरोपण नहीं हो पा रहा। उल्लेखनीय है कि कोटवार ने जब सरकारी जमीन पर फसल लगा कर अतिक्रमण करने की कोशिश की तो तहसीलदार ने 6 हजार 500 रुपए जुर्माना लगाया था। पटवारी भी ग्राम सभा में कह चुके है कि यह जमीन सरकारी है। पंचायत इस पर कोई भी काम करवा सकती है, पर अस्थायी ग्राम कोटवार मानने को तैयार नही है। इस सम्बन्ध में गुरूवार को पुन: पंचायत सचिव प्रवीण पाठे एवं उपसरपंच नकुल विश्वकर्मा ने तहसीलदार को आवेदन प्रस्तुत किया । थाना प्रभारी मोहखेड़ को भी लिखित शिकायत की गई है। इधर नवेगांव पुलिस ने गश्त के दौरान मोनाढ़ाना के समीप कच्ची शराब लेकर जा रहे आरोपी को दबोच लिया। उसके पास 6 लीटर कच्ची शराब मिली। आरोपी रतनलाल(५२) पिता फोगा धुर्वे के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसी तरह नवेगांव थाना क्षेत्र में पुलिस ने सट्टा लिख रहे सुहागी निवासी जगदीश(३८) पिता झाड़ू लाल धुर्वे को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास 500 रुपए व सट्टा पर्ची बरामद हुई । दूसरी कार्रवाई भतोडिया खुर्द के पास हुई । यहां गिरधारी (५५)पिता बलराम साहू को पकड़ा गया। उसके पास से 630 रुपए व सट्टा पर्ची बरामद की गई । कार्रवआई थाना प्रभारी अभिषेक उपाध्याय के मार्गदर्शन में की गई।
Published on:
20 Aug 2022 10:23 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
