24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इमलीखेड़ा में अतिरिक्त लागत पर मार्गदर्शन तो ट्रांसपोर्ट नगर का निर्माण करवाएंगे जल्द

नगर निगम की एमआईसी की बैठक में 12 प्रस्ताव पारित, एमआईजी डुप्लेक्स एवं कमर्शियल कॉम्प्लेक्स के निर्माण की कार्य अवधि में वृद्धि

2 min read
Google source verification
इमलीखेड़ा में अतिरिक्त लागत पर मार्गदर्शन तो ट्रांसपोर्ट नगर का निर्माण करवाएंगे जल्द

इमलीखेड़ा में अतिरिक्त लागत पर मार्गदर्शन तो ट्रांसपोर्ट नगर का निर्माण करवाएंगे जल्द,इमलीखेड़ा में अतिरिक्त लागत पर मार्गदर्शन तो ट्रांसपोर्ट नगर का निर्माण करवाएंगे जल्द,इमलीखेड़ा में अतिरिक्त लागत पर मार्गदर्शन तो ट्रांसपोर्ट नगर का निर्माण करवाएंगे जल्द

छिंदवाड़ा.इमलीखेड़ा हाउसिंग प्रोजेक्ट में हितग्राहियों से अतिरिक्त 3.50 लाख रुपए मांगे जाने में वित्तीय नियम का पेंच आने पर अब राज्य शासन से मार्गदर्शन मांगा जाएगा तो वहीं ट्रांसपोर्ट नगर के निर्माण की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ाई जाएगी। इसके साथ ही एमआईजी डुप्लेक्स एवं कमर्शियल कॉम्प्लेक्स के निर्माण की कार्य अवधि में वृद्धि की गई है। यह निर्णय गुरुवार को महापौर विक्रम अहके की अध्यक्षता में हुई एमआईसी की बैठक में लिया गया।
बैठक में 12 प्रस्ताव रखे गए थे। इनमें इमलीखेड़ा हाउसिंग प्रोजेक्ट का मुद्दा फोकस में रहा। 78 डुप्लेक्स निर्माण में हितग्राही लम्बे समय से अतिरिक्त लागत न वसूलने और समय पर आवास आवंटित करने की मांग कर रहे हैं। इस पर महापौर ने कहा कि उनकी परिषद की भावनाएं हितग्राहियों के साथ हैं। वे अतिरिक्त लागत न वसूलने और तत्काल आवास आवंटन के पक्ष में हैं। विचार विमर्श में अतिरिक्त लागत पर वित्तीय नियम का पेंच आने पर राज्य शासन से मार्गदर्शन मांगने की आवश्यकता बताई गई है। इससे पूरे नियम से हितग्राहियों को राहत दी जा सकें। इसके लिए शासन को पत्र प्रेषित कियाज जाएगा। अहके ने ट्रांसपोर्ट नगर के विकास के लिए एमआईसी के कदम को उत्साहवर्धक बताया। उन्होंने दूसरे प्रस्ताव के बारे में भी जानकारी दी।
बैठक में सामान्य प्रशासन सभापति राहुल मालवी, जलप्रदाय के प्रमोद शर्मा समेत अन्य सभापति, निगम आयुक्त राहुल सिंह, कार्यपालन यंत्री ईश्वर सिंह चंदेली समेत अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित हुए।
.....
ट्रांसपोर्ट नगर के लिए दी 20 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति
एमआईसी में बताया गया कि ग्राम सारसवाड़ा में कुल 20 हेक्टेयर में ट्रांसपोर्ट नगर का प्रस्ताव है। इस पर प्राक्कलन एवं भूमि मूल्य की राशि 20.63 करोड़ का है। इस पर एमआईसी ने वित्तीय स्वीकृति दी। भूमि के भू-खण्डो की दरों के निर्धारण करने एवं भू-खण्ड आवंटन ई-निविदा के माध्यम से किए जानेे तथा फेस-1 का निर्माण कार्य प्रारंभ किए जाने 9.19 करोड़ रुपए की निविदा प्रकाशन का निर्णय लिया गया।
.....
एमआईसी में ये प्रस्ताव भी पारित
1. प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवंटित किए गए भवनों में राशि जमा न करने वाले हितग्राहियों के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने एवं रिक्त एलआईजी तथा एमआईजी भवनों का मूल्य निर्धारण।
2. प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत एएचपी घटक इमलीखेड़ा परतला एवं खजरी में 144 एमआईजी डुप्लेक्स एवं कमर्शियल काम्प्लेक्स के निर्माण कार्य की कार्य आदेश की अवधि में एक साल की वृद्धि।
3. प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत एएचपी घटक इमलीखेड़ा एमआइजी डुप्लेक्स एवं कमर्शियल कांपलेक्स की आधारभूत संरचना में एक्स्ट्रा आइटम एवं रिवाइज्ड ऐस्टीमेट अनुसार अतिरिक्त राशि की स्वीकृति।
4. मेसर्स किस्मतराय चुन्नीलाल सुपर मिनी स्मार्ट सिटी की निविदा।
5. अमृत 2.0 जल प्रदाय योजना के लिए 75 करोड़ रुपए का डीपीआर मंजूर कर राज्य शासन को भेजा जाएगा।
6. कायाकल्प अभियान के अंतर्गत मुख्य मार्गों के दुरुस्तीकरण के लिए अतिरिक्त 3 करोड़ की निविदा की मंजूरी।
7. मुख्यमंत्री अधोसंरचना द्वितीय चरण में 55 लाख के कार्य की कार्योत्तर स्वीकृति।
8.मप्र नगर पालिका (अचल संपत्ति अंतरण नियम) 2016 के संशोधित नियम 2023 को अंगीकृत किए जाने का प्रस्ताव।
9.मप्र कर्मचारी चयन मंडल भोपाल की ओर से उपयंत्री पद (सिविल मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल) की सीधी भर्ती एवं बैकलॉग भर्ती से चार उपयंत्री का चयन होने पर नियुक्ति आदेश।
10. कर संग्रहण में उत्कृष्ट कार्य के लिए निकाय के कर्मचारियों का सम्मान।
.....