23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Guraiya Sabzi Mandi: मिली राहत, आवंटित भूमि का समतलीकरण हुआ शुरू

देर आए दुरुस्त आए: 10 माह पहले थोक दुकानदारों को आवंटित की गई थी भूमि

2 min read
Google source verification
Guraiya Sabzi Mandi:

सब्जी मंडी में निर्माण कार्यों का निरीक्षण करते हुए गुरैया सब्जी मंडी प्रभारी शिवदयाल अहिरवार।

देर से ही सही, लेकिन अब गुरैया थोक सब्जी मंडी के दर्जनभर दुकानदारों को अपनी दुकानें बनाने की उम्मीद नजर आने लगी है, हालांकि यह उम्मीद दुकानों के लिए भूमि लेने के बाद साल भर बाद ही पूरी हो सकती है। एक सप्ताह पहले खाई नुमा भूखंड में निर्माण कार्य शुरू किया जा चुका है। पहले पानी निकासी के लिए 40 मीटर लंबाई की पुलिया का काम शुरू किया गया। फिर समतलीकरण का काम शुरू किया जाएगा।
दरअसल, गुरैया थोक सब्जी मंडी में 151 भूखंडों का दिसंबर 2023 में आवंटन किया गया था। आवंटन के लिए थोक दुकानदारों ने पांच लाख से लेकर 25 लाख रुपए तक की बोली लगाई थी। इनमें करीब दर्जनभर दुकानदारों को ऐसी भूमि मिली, जहां दुकानें बनाना तो दूर वहां कोई भी ढांचा खड़ा करना मुश्किल है। दुकानों के दो बार आवंटन की प्रक्रिया पूरी करने के बाद कृषि उपज मंडी कुसमेली प्रबंधन ने खाई नुमा भूखंड एवं कुसमेली मंडी में बाउंड्रीवॉल एवं सीसी सडक़ के निर्माण की कार्रवाई शुरू की। निविदा आदि होते हुए इस प्रक्रिया में जून 2024 तक का समय लग गया। अनुमति मिली तो बारिश का मौसम आ गया, जिससे चलते कुसमेली मंडी बाउंड्रीवॉल एवं गुरैया थोक सब्जी मंडी में समतली कार्य पर अड़चनें आ गईं। मंडी इंजीनियर संदीप बोरकर ने बताया कि बारिश के कारण कार्य मेें काफी समस्या आ रही थी, जिसके कारण बाद में काम शुरू किया गया। दोनों ही काम निर्धारित समय दिसंबर 2024 में पूरे कर लिए जाएंगे।

अभी भी अव्यवस्थाएं बेशुमार

भले ही गुरैया थोक सब्जी मंडी में दुकानदारों के लिए खाई नुमा भूखंड का समतलीकरण दो माह के अंदर हो जाएगा, लेकिन इस मंडी में अभी भी काफी अव्यवस्थाएं हैं। अभी भी पार्किंग के लिए खाली कराई गई दो एकड़ की भूमि के लिए कोई योजना नहीं बनाई गई है। पार्किंग में सब्जी में गाडिय़ां खड़ी होने की जगह दुकानदारों के दरवाजे पर खड़ी की जा रही हैं, जिससे जाम लग जाता है। इस भूखंड का अभी भी कोई बेहतर इस्तेमाल नहीं हो रहा है। वहीं मंडी में सब्जी दुकानदारों के लिए अलग से ट्रांसफार्मर नहीं लगाए गए हैं, ताकि उन्हें बिजली नियमित रूप से सस्ती दरों पर मिल सके।