scriptदिल्ली से लाकर लक्जरी लोगों को सप्लाई करता था पुनीत महंगी शराब | He used to supply expensive liquor to luxury people by bringing it from Delhi, main accused arrested | Patrika News
छिंदवाड़ा

दिल्ली से लाकर लक्जरी लोगों को सप्लाई करता था पुनीत महंगी शराब

कोतवाली पुलिस ने रिंगरोड पर दो कारों से जब्त की 15 पेटी शराब, दो अन्य आरोपी भी धराएं

छिंदवाड़ाOct 21, 2024 / 12:08 pm

Jitendra Singh Rajput

chhindwara

chhindwara

छिंदवाड़ा. कोतवाली पुलिस ने ऑपरेशन प्रहार के तहत रिंगरोड पर थुनिया भांड के समीप दो कार में तीन लाख रुपए कीमत की 15 पेटी महंगी शराब जब्त की है। यह शराब दिल्ली से लाई गई थी जो कि मुख्य सरगना पुनीत (45) पिता धर्मेंद्र चाचड़ा निवासी वार्ड नंबर दो मधुवन कॉलोनी लेकर आया था तथा इस महंगी शराब को शहर के लक्जरी लोगों को सप्लाई करता था। कार में मुख्य सरगना पुनीत चाचड़ा तथा उसकी बहन पायल (45) पति पवन रावल निवासी थाना कोटला दिल्ली तथा ड्राइवर दिलीप (49) पिता चिरंलीलाल निवासी साउथ एक्सटेंशन पार्ट तीन थाना होसखास दिल्ली को पुलिस ने पकड़ा है। एक कार पुनीत तथा एक कार उसकी बहन पायल की है। पुलिस कंट्रोल रूम में प्रेसवार्ता आयोजित कर पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री, एएसपी अवधेश प्रताप सिंह, सीएसपी अजय राणा ने इस मामले का खुलासा किया है।
  • पार्टियों में होती थी सप्लाई

पुलिस महंगी शराब की खेप पकडऩे के बाद मुख्य सरगना पुनीत से जुड़े लोगों की तलाश में जुट गई है तथा उसके मोबाइल को खंगाल रही है। बताया जा रहा है कि यह शराब शहर के होटलों व फार्म हाउस में होने वाली लक्जरी पार्टियों में सप्लाई की जाती थी। हाल ही में नागपुर मार्ग पर एक फार्म हाउस में हुई पार्टी में पुनीत ने महंगी शराब सप्लाई की थी। इस कार्रवाई में कोतवाली टीआई उमेश गोल्हानी, एसआई शिखा पाठक, एएसआई ब्रिजेश रघुवंशी, आरक्षक युवराज सिंह, रविंद्र ठाकुर, विकास बैस, भास्कर बघेल, रोहित वानखड़े, सायबर सेल से आदित्य रघुवंशी, नितिन सिंह, अंकित शर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

कोतवाली पुलिस ने जब्त किया 21 किलो गांजा, उड़ीसा से आई थी सप्लाई


छिंदवाड़ा। कोतवाली पुलिस को एक और सफलता मिली है, पुलिस ने सूचना के आधार पर शुक्रवार को रिंगरोड इमलीखेड़ा मार्ग पर घेराबंदी कर कार से 21.143 किलो गांजा पकड़ा है। वाहन चालक से पूछताछ की गई जो उसने अपना नाम बाबूला (42) पिता श्यामलाल राउत निवासी श्रीराम नगर चांगोरा भाटा सुंदर नगर रायपुर छत्तीसगढ़ बताया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह यह गांजा की खेप उड़ीसा से लाता है। पुलिस पूछताछ कर यह जानने का प्रयास कर रही है कि वह गांजा की खेप छिंदवाड़ा लाकर कहां सप्लाई करता था। आरोपी पर पूर्व में भी एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज है।

Hindi News / Chhindwara / दिल्ली से लाकर लक्जरी लोगों को सप्लाई करता था पुनीत महंगी शराब

ट्रेंडिंग वीडियो