- पार्टियों में होती थी सप्लाई
पुलिस महंगी शराब की खेप पकडऩे के बाद मुख्य सरगना पुनीत से जुड़े लोगों की तलाश में जुट गई है तथा उसके मोबाइल को खंगाल रही है। बताया जा रहा है कि यह शराब शहर के होटलों व फार्म हाउस में होने वाली लक्जरी पार्टियों में सप्लाई की जाती थी। हाल ही में नागपुर मार्ग पर एक फार्म हाउस में हुई पार्टी में पुनीत ने महंगी शराब सप्लाई की थी। इस कार्रवाई में कोतवाली टीआई उमेश गोल्हानी, एसआई शिखा पाठक, एएसआई ब्रिजेश रघुवंशी, आरक्षक युवराज सिंह, रविंद्र ठाकुर, विकास बैस, भास्कर बघेल, रोहित वानखड़े, सायबर सेल से आदित्य रघुवंशी, नितिन सिंह, अंकित शर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
छिंदवाड़ा। कोतवाली पुलिस को एक और सफलता मिली है, पुलिस ने सूचना के आधार पर शुक्रवार को रिंगरोड इमलीखेड़ा मार्ग पर घेराबंदी कर कार से 21.143 किलो गांजा पकड़ा है। वाहन चालक से पूछताछ की गई जो उसने अपना नाम बाबूला (42) पिता श्यामलाल राउत निवासी श्रीराम नगर चांगोरा भाटा सुंदर नगर रायपुर छत्तीसगढ़ बताया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह यह गांजा की खेप उड़ीसा से लाता है। पुलिस पूछताछ कर यह जानने का प्रयास कर रही है कि वह गांजा की खेप छिंदवाड़ा लाकर कहां सप्लाई करता था। आरोपी पर पूर्व में भी एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज है।