24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खेल की ऊंचाइयां छूने वाहेगुरु फाउंडेशन बना मददगार

राज्य स्तर के क्रिकेट प्रतियोतियों में अपना जौहर दिखा चुकी पांढुर्ना की लाड़ली चक्षु पिता सुरेश हिवसे को खेल की उंचाइयों को छूने में नगर के वाहेगुरू फ

2 min read
Google source verification
Helping make the Vaheguru Foundation to touch the heights of the game

Helping make the Vaheguru Foundation to touch the heights of the game

पांढुर्ना. राज्य स्तर के क्रिकेट प्रतियोतियों में अपना जौहर दिखा चुकी पांढुर्ना की लाड़ली चक्षु पिता सुरेश हिवसे को खेल की उंचाइयों को छूने में नगर के वाहेगुरू फाउंडेशन ने मदद की है। चक्षु हिवसे ने अब तक जिला स्तर, संभाग स्तर, राज्य स्तर के साथ ही इंटर यूनिवर्सिटी के लिए क्रिकेट खेल चुकी है। चक्षु को क्रिकेट में अपना भविष्य नजर आ रहा है परंतु इसी बीच उसकी आर्थिक परेशानी एक समस्या की तरह खड़ी हो रही है। चक्षु के माता पिता भी अपनी बेटी को अंडर 19 महिला क्रिकेट टीम में खेलते देखना चाहते है। इसके लिए अच्छे बैट, पैड और किट की जरूरत चक्षु को पीछे मंजिल को पाने में छोड़ रही थी।
वाहेगुरु फाउंडेशन के सदस्यों को जब इका पता चला तो वे सहर्ष चक्षु को मदद करने के लिए तैयार हो गए। चक्षु ने फाउंडेशन को अपने लिए जरूरी सामान की जानकारी दी। जिसके बाद फाउंडेशन के सदस्यों ने उसे हजारों रुपए की किट खरीदकर
दी। इस किट को बीते दिन फाउंडेशन के सदस्यों ने गुरुनानक वार्ड में स्थित गुरुद्वारे में चक्षु के उज्वल भविष्य के लिए लिए वाहेगुरूजी के चरणों में सामुहिक अरदास कर भेंट दी। इस मौके पर उपस्थित चक्षु के पिता सुरेश हिवसे और माता ने वाहेगुरू फाउंडेशन के सहयोग के लिए आभार जताया। वाहे गुरु ? फाउंडेशन द्वारा दी गई किट के उपयोग से चक्षु आने वाले दिनों में 17 जनवरी को टीकमगढ़ में, 26 जनवरी को महाराजपुर में, 15 फरवरी को जयपुर में, 3 मार्च को महाराष्ट्र में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेगी।
ये भी पढ़े
राजा भोज के नाम पर हो मेडिकल कॉलेज
परासिया. उमरेठ. क्षत्रिय पवार समाज संगठन ब्लाक परासिया ने मेडिकल कॉलेज छिंदवाडा को राजा भोज के नाम पर रखने के लिए जिला कलेक्टर को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा है। अध्यक्ष रामकृष्ण शेरके ने कहा कि राजा भोज प्रसिद्ध शासक रहे और उन्होंने अनेक एतेहासिक कार्य किए है इसलिए मेडिकल कालेज नामकरण राजा भोज के नाम पर किया जाए। इसकी मांग भोज स्मारक समिति जिला अध्यक्ष हेमराज पवार, जिला प्रतिनिधि रामचंद पवार, सुताराम पवार, केशव पवार, मदन पवार, दुर्गेश पवार, प्रद्युमन पवार, ओमप्रकाश, तुलाराम पवार, हुकुम चंद्र पवार, रामचरण पवार सहित संगठन सदस्यो द्वारा की गई है।