26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

High School Result: सरकारी विद्यालयों का परीक्षा परिणाम शतप्रतिशत

50% विद्यार्थियों ने द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण किया हाईस्कूल, 35 प्रतिशत विद्यार्थियों ने हासिल किए 60 प्रतिशत से अधिक अंक

less than 1 minute read
Google source verification
MP Board 10Th Exam Result MP Board Highschool Exam Result

MP Board 10Th Exam Result MP Board Highschool Exam Result

छिंदवाड़ा। इस वर्ष आंतरिक मूल्यांकन, अर्धवार्षिक टेस्ट एवं रिविजन टेस्ट के आधार पर हाईस्कूल के परीक्षा परिणाम घोषित किए गए। इससे उत्तीर्ण होने वालों का प्रतिशत 70 या 75 प्रतिशत से सीधे 100 प्रतिशत तक पहुंच गया। सरकारी स्कूलों में इस वर्ष 21525 विद्यार्थी दर्ज हुए। इनमें से 21209 विद्यार्थी परीक्षा मेंसम्मिलित हुए। सिर्फ पांच को छोडकऱ शेष सभी विद्यार्थी पास हो गए। इनके परिणाम ही रोके गए हैं।
खास बात तो यह है कि सम्मिलित विद्यार्थियों में आधे विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी से पास हुए। प्रथम श्रेणी में जिले के 35 प्रतिशत से अधिक विद्यार्थी पास हुए तो वहीं वहीं तृतीय श्रेणी में कुल 15 प्रतिशत पास हुए। उल्लेखनीय है कि छिंदवाड़ा में 2784, परासिया में 2744, चौरई में 2223, जुन्नारदेव में 2213, अमरवाड़ा में 1917, पांढुर्ना में 1884, हर्रई में 1780, मोहखेड़ में 1705,तामिया में 1578, सौसर में 1192 और बिछुआ में 1189 बच्चे हाईस्कूल की परीक्षा में शामिल हुए।
निजी स्कूलों के अब तक नहीं बन पाए रिजल्ट
जिले में सरकारी एवं प्राइवेट विद्यालयों के कुल 29778 विद्यार्थी शामिल हुए। इसमें सरकारी स्कूलों में पढऩे वाले 21209 विद्यार्थियों के परीक्षा परिणाम विद्यालयों ने तैयार कर लिए, लेकिन शेष निजी विद्यार्थियों के परीक्षा परिणाम अब तक जिला शिक्षा विभाग नहीं पहुंच सके हंै। परीक्षा प्रभारी अवधूत काले ने बताया कि निजी विद्यालयों से भी परिणाम मंगाए गए थे, लेकिन कुछ स्कूलों के ही परिणाम मिल सके हैं। शेष स्कूल अपने परिणामों की गणना कर रहे हैं।