
Hinglaj Shakti Peeth shines with the flame of wishing urns
छिन्दवाड़ा/गुढ़ी अम्बाड़ा. अम्बाड़ा स्थित प्रसिद्ध मां हिंगलाज शक्ति पीठ चैत्र नवरात्र में 3051 मनोकामना कलशों की लौ से दमक रहा है। समूचे मंदिर परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। सुबह से शाम तक माता के जयकारे लगाते भक्त दर्शन पूजा के लिए आ रहे हैं। मंदिर की व्यवस्था मोहन कॉलरी प्रबंधन, श्रमिक संगठन व कर्मचारियों की श्री मां हिंगलाज मंदिर समिति की ओर से की जाती है। सुरक्षा व्यवस्था जुन्नारदेव थाना व अम्बाड़ा चौकी का स्टाफ संभालता है। ग्राम हिवरा सेनाडवार में चैत्र नवरात्र के अवसर पर नव दुर्गा मंदिर सोसाइटी चौक में राम कथा का शुभारंभ हुआ। बुधवार को ग्राम में शोभायात्रा निकाली गई। कथा वाचक नयना दादी है। 29 मार्च को हवन पूजन तथा 30 मार्च को महा प्रसादी का वितरण होगा। कथा सुनने बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। सौंसर नगर के जूना हनुमान मंदिर में भक्तों ने सुंदरकांड का पाठ किया। मंदिर पंच कमेटी की ओर से यहां नियमित धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। कमेटी के सचिव प्रकाश कुराडे ने रामायण की प्रति भेंट की। इस अवसर पर रामनवमी उत्सव की तैयारियों पर चर्चा की गई।
Published on:
25 Mar 2023 10:20 pm

बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
