24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छिंदवाड़ा

Amit Shah : आंचलकुंड पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, देखें वीडियो

छिंदवाड़ा/अमरवाड़ा. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विधानसभा क्षेत्र के आदिवासी अंचल के आंचलकुंड पहुंचे। यहां दादा दरबार में की पूजा-अर्चना की। धर्म गुरुओं का सम्मान भी किया। इसके बाद गृहमंत्री अमित शाह हैलीकाप्टर से नागपुर के लिए रवाना हो गए।

Google source verification

छिंदवाड़ा/अमरवाड़ा. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विधानसभा क्षेत्र के आदिवासी अंचल के आंचलकुंड पहुंचे। यहां दादा दरबार में की पूजा-अर्चना की। धर्म गुरुओं का सम्मान भी किया। इसके बाद गृहमंत्री अमित शाह हैलीकाप्टर से नागपुर के लिए रवाना हो गए।
गौरतलब हो किए अमित शाह अंचलकुंड का भ्रमण कार्यक्रम दोपहर का था। इसके पूर्व ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह आंचलकुंड पहुंच गए। यहां लोगों से मुलाकात की और दादा दरबार पहुंचकर आशीर्वाद लिया।
वहीं अमितशाह निर्धारित समय पर न पहुंचकर वे पहले छिंदवाड़ा पहुंचे जहां भाजपा की महाविजय उद्घोष जनसभा को संबोधित किया। फिर आंचलकुंड पहुंचे।