
मजदूरों की समस्या को लेकर भूख हड़ताल शुरू
गुढ़ी अंबाडा. उपक्षेत्र अम्बाड़ा के अंतर्गत आने वाली मोहन कालरी की भूमिगत मुआरी खदान में कार्यरत मजदूरों की समस्या को लेकर संयुक्त कोयला मजदूर संघ एटक ने अनिश्चितकालीन क्रमिक भूख हड़ताल प्रारंभ कर दी है। पहले दिन महेश साहू गब्बर व हरींद्र राम इस अनशन पर बैठे। ज्ञात हो कि कन्हान क्षेत्र सहित उपक्षेत्र अम्बाड़ा की कोयला खदानों में कार्यरत मजदूर वर्ग की समस्या का निराकरण वेकोलि प्रबंधन नहीं कर पा रहा है जिसे लेकर श्रमिक संगठन एटक ने आवाज बुलंद की। इस मामलेे को लेकर 9 जुलाई को असिस्टेंट लेबर कमिश्नर श्रम विभाग छिंदवाड़ा को मांग पत्र सौंपा गया था। इसके अलावा उप क्षेत्रीय प्रबंधक सहित मैनेजमेंट के साथ तीन बैठक की गई इसके बावजूद मजदूरों की समस्या का कोई निराकरण नहीं निकला। अब श्रमिक संगठन एटक ने मजदूरों की 17 सूत्री मांगों को लेकर अनशन शुरू कर दिया है। गौरतलब है कि वेकोलि की खदानों में कार्यरत मजदूरों के घरों में पीने व निस्तार का पानी वेकोलि प्रबंधन उपलब्ध नहीं करा पा रहा है। इसके अलावा वेकोलि के अस्पताल में दवाइयों का हमेशा टोटा बना रहता है जिसकी वजह से कर्मचारियों को इलाज नहीं मिल पा रहा है। इसके अलावा खदान के अंदर कार्यरत मजदूरों को माइनिंग जूते, हेलमेट एवं लॉन्ग ***** सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध नहीं हो पा रही है। इसके अलावा ठेकेदारी कामगारों को हाईपावर कमेटी समझौता के अनुसार वेतन का भुगतान सहित मजदूरों की 17 सूत्री मांगों को लेकर श्रमिक संगठन एटक द्वारा अनिश्चितकालीन क्रमिक भूख हड़ताल प्रारंभ की गई। इस अवसर पर संयुक्त कोयला मजदूर संघ एटक के दयाशंकर सिंह, राम केरा यादव, भीम सिंह ठाकुर, अरविंद यादव एमुरारी गौतम, अनिल खादीपुरे, रमन साहू, शेरखान, किस्मत अली, राजेश पठारिया, रजनीश पाठक, राजेश पवार सहित एटक यूनियन के पदाधिकारी व कर्मचारी आदि उपस्थित थे ।
इधर जिले के छोटे से गाव अम्बाड़ा में जन्मी इंशा अंजुम का चयन छग राज्य स्तरीय रायफल शूटिंग प्रतियोगिता में १४ से २१ अगस्त तक रायपुर में यूथ वूमन केटेगरी १० मीटर एयर रायफल शूटिंग में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मैडल पाया। इसके पूर्व भी इंशा अंजुम ने दिल्ली में आयोजित इंटर डीपीएस नेशनल रायफल शूटिंग प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त जिले का गौरव बढ़ाया है। इंशा अम्बाड़ा निवासी एवं एलआईसी अभिकर्ता शैनुउद्दीन खान की बेटी है और दिल्ली पब्लिक स्कूल में कक्षा ११ वीं की छात्रा है।
Published on:
30 Aug 2018 05:27 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
