23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

निर्माण कार्य में लापरवाह हों ठेकेदार, तो उन्हें तत्काल हटाएं

कलेक्टर की अध्यक्षता में हुई नगरीय निकायों की समीक्षा बैठक

less than 1 minute read
Google source verification
chhindwara pick

कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने नगरीय निकायों की समीक्षा बैठक में निर्माण कार्यों में रुचि नहीं लेने वाले ठेकेदारों को हटाने को कहा, जिससे कार्यों में देरी हो रही है। कलेक्टर ने ऐसे ठेकेदारों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि प्रगतिरत कार्यों को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण किया जाए, क्योंकि विलंब से शासन एवं आमजन दोनों को नुकसान होता है। कलेक्टर ने कलेक्ट्रेट कार्यालय के मिनी सभाकक्ष में जिले के सभी नगरीय निकायों की समीक्षा बैठक ली।

कलेक्टर सिंह ने अमृत हरित अभियान के अंतर्गत किए जाने वाले पौधरोपण की समीक्षा करते हुए कहा कि पौधे ऐसे स्थानों पर लगाए जाएं, जहां उनका संरक्षण किया जा सके। उन्होंने स्पष्ट किया कि केवल औपचारिकता के लिए पौधरोपण न किया जाए। ऐसे स्थानों का चयन किया जाए, जहां बाद में पौधों को हटाना न पड़े। उन्होंने कहा कि यह अभियान केवल नाम के लिए नहीं होना चाहिए, बल्कि पौधों को बचाने योग्य स्थिति में रोपण किया जाए।

अतिक्रमण के मामलों में लगातार कार्रवाई के निर्देश

कलेक्टर सिंह ने अतिक्रमण के मामलों में सतत निगरानी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कई स्थानों पर अतिक्रमण हटाने के कुछ दिनों बाद पुन: अतिक्रमणकर लिया जाता है, जो चिंताजनक है। ऐसे मामलों में संबंधित व्यक्तियों पर नियमानुसार कार्रवाई की जाए।

हर्रई सीएमओ का वेतन रोका जाए

प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा के दौरान हर्रई नगरीय निकाय की प्रगति असंतोषजनक पाए जाने पर कलेक्टर सिंह ने सम्बंधित मुख्य नगरपालिका अधिकारी का वेतन रोके जाने के निर्देश दिए। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 अंतर्गत शेष सत्यापन कार्य को आगामी तीन दिवस में पूर्ण करने के निर्देश सभी निकायों को दिए गए।