Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फ्रॉड से बचना है तो एपीके फाइल को डाउनलोड करने से बचें

साइबर एक्सपर्ट ने साइबर अपराध से बचाव की दी जानकारी

2 min read
Google source verification

छिंदवाड़ा . सोशल साइट का इस्तेमाल कर रहे हैं या वाट्सऐप से चैट, किसी भी माध्यम से हमें एपीके फाइल को डाउनलोड करने से बचना है। पत्रिका के माध्यम से साइबर अपराधों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस के साइबर एक्सपर्ट मोहित चंद्रवंशी ने कृषि उपज मंडी कुसमेली में किसानों को बताया। मोहित ने मंडी में उपस्थित सैकड़ों किसानों, हम्मालों, व्यापारियों एवं मंडी कर्मचारियों को इनामी योजना, डिजिटल अरेस्ट, अश्लील वीडियो कॉलिंग से जुड़े साइबर फ्रॉड के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अनजान नंबर से बात करते समय बेहद सावधान रहें, यदि वह बैंक का होगा तो आपके क्षेत्र की शाखा में आने के लिए कहेगा। यदि पुलिस थाने का होगा, तो वह नजदीक के पुलिस स्टेशन पहुंचने के लिए कहेंगे।

मोबाइल पर आपके कथित अपराध को बताकर तत्काल सेटअप करने की बात साइबर ठग ही करेगा। मंडी में अपनी उपज बेचने आए दुर्गेश साहू ने अपनी आपबीती सुनाई। उन्होंने बताया कि करीब तीन माह पहले फेसबुक देखने के दौरान उसमें कुछ अश्लील वीडियो दिखने लगे। वे स्क्रॉल करके उसे हटाए ही थे कि उनके पास उनके वाट्सऐप पर पुलिस की वर्दी पहने एक व्यक्ति का फोन आ गया, जो कि दुर्गेश को अश्लील साइट देखने का आरोपी बताते हुए एक एफआइआर की कापी तक भेज दिया।

बाद में 25 हजार रुपए की मांग करके सेटलमेंट का आश्वासन दिया, लेकिन दुर्गेश ने कहा कि जब उन्होंने कुछ देखा किया ही नहीं तो पैसे किस बात के दे। उसके बाद फोन काट दिया। पत्रिका टीम के जागरूकता अभियान के दौरान कृषि उपज मंडी मेेंं लंच का समय था। नीलामी बंद थी। इस दौरान मंडी परिसर में लगे सभी लाउड स्पीकरों से हजारों किसान, हम्मालों ने साइबर अपराध की जानकारी सुनी और समझी। कार्यक्रम में मंडी सचिव सुरेश कुमार परते, राजेश उइके सहित दर्जन भर मंडी कर्मचारी भी मौजूद रहे।