. हर्रई विकासखण्ड की ग्राम पंचायत दामखोह के ग्राम इमझिरी के टोला गंगाढाना और खिरखिरी में बिजली नहीं मिल रही है और बिजली कम्पनी के कर्मचारियों ने 11-11 हजार रुपए के बिजली थमा दिए हैं। इससे गरीबी की हालत में जी रहे आदिवासियों के सामने मुश्किल खड़ी हो गई है। यह शिकायत करने के लिए इस गांव के लोग पहले तीन किमी पैदल चले। फिर हर्रई से बस में बैठकर कलेक्ट्रेट पहुंचे। कलेक्टर के नाम दी शिकायत में बताया कि गांव के धनराज धुर्वे, हरीप्रसाद, मनोज इनवाती, धनलाल पंद्राम, दुखलाल उइके, दिनेश भलावी, अमरचंद कुमरे, वीरशाह उइके मजदूरी करते हैं। इनके घरों में शाम के समय मिट्टी के तेल की चिमनियां जलती है। बिजली गांव में नहीं है। फिर भी बिजली बिल आने से चिंता में पड़ गए हैं।