12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इमझिरी गांव में छाया अंधेरा  और थमा दिए हजारों के बिल

बिजली कम्पनी के कर्मचारियों ने 11-11 हजार रुपए के बिजली थमा दिए हैं। इससे गरीबी की हालत में जी रहे आदिवासियों के सामने मुश्किल खड़ी हो गई है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Manohar Soni

Jan 17, 2017

chhindwara

chhindwara



छिंदवाड़ा
. हर्रई विकासखण्ड की ग्राम पंचायत दामखोह के ग्राम इमझिरी के टोला गंगाढाना और खिरखिरी में बिजली नहीं मिल रही है और बिजली कम्पनी के कर्मचारियों ने 11-11 हजार रुपए के बिजली थमा दिए हैं। इससे गरीबी की हालत में जी रहे आदिवासियों के सामने मुश्किल खड़ी हो गई है। यह शिकायत करने के लिए इस गांव के लोग पहले तीन किमी पैदल चले। फिर हर्रई से बस में बैठकर कलेक्ट्रेट पहुंचे। कलेक्टर के नाम दी शिकायत में बताया कि गांव के धनराज धुर्वे, हरीप्रसाद, मनोज इनवाती, धनलाल पंद्राम, दुखलाल उइके, दिनेश भलावी, अमरचंद कुमरे, वीरशाह उइके मजदूरी करते हैं। इनके घरों में शाम के समय मिट्टी के तेल की चिमनियां जलती है। बिजली गांव में नहीं है। फिर भी बिजली बिल आने से चिंता में पड़ गए हैं।


हीरावाड़ी में बने परीक्षा केन्द्र


मोहखेड़ ब्लॉक के ग्राम हीरावाड़ी में बोर्ड परीक्षा केन्द्र बनाने की मांग लम्बे समय से की जा रही है लेकिन अभी तक उसे पूरा नहीं किया गया है। इस गांव के निवासियों के साथ हीरावाड़ी सरपंच चैतराम बट्टी ने बताया कि उनके गांव की मैनीखापा परीक्षा केन्द्र से दूरी 15 किमी है। इसके लिए आवागमन के साधन भी नहीं है। इससे छात्र-छात्राओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।


एडीएम ने सुने 122 आवेदन


अतिरिक्त कलेक्टर आलोक श्रीवास्तव ने जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों से आए लोगों के 122 आवेदन सुने। मुख्य रूप से अवैध कब्जा और अतिक्रमण शीघ्र हटाने, बीपीएल सर्वे सूची में नाम दर्ज करने के आवेदन प्रमुख रहे।

ये भी पढ़ें

image