23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नुक्कड नाटक से दी वैकल्पिक पहचान पत्रों की जानकारी

ग्राम बादगांव के बाजार चौक में सोमवार को शासकीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक का मंचन किया। नाटक के जरिए बताया कि यदि किसी मतदाता के पास वोटर आई डी नहीं है तो वह विकल्प के रूप में फोटो लगे अन्य पहचान पत्रों के जरिए वोट डालने का हकदार है। वोट हर हाल में करना है।

less than 1 minute read
Google source verification
nukkad.jpeg

Information about alternative identity cards given through street play

छिंदवाड़ा/ बादगांव. ग्राम बादगांव के बाजार चौक में सोमवार को शासकीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक का मंचन किया। नाटक के जरिए बताया कि यदि किसी मतदाता के पास वोटर आई डी नहीं है तो वह विकल्प के रूप में फोटो लगे अन्य पहचान पत्रों के जरिए वोट डालने का हकदार है। वोट हर हाल में करना है। छात्र-छात्राओं ने 17 नवंबर को मतदान करने, मतदान के लिए इपिक सहित विकल्प के तौर पर प्रयोग किए जा सकने वाले दस्तावेजों के बारे में विस्तार से बताा। प्राचार्य महेश कुमार रघुवंशी के नेतृत्व में छात्राओं ने रंगोली बनाई। वोट फ ़ॉर बेटर नेशन का संदेश दिया। चित्रकला में लोकतंत्र के महत्व को उकेरा। इस दौरान बूथ लेवल अधिकारी मुकेश शर्मा ,बलराम बरकोरिया के साथ शिक्षक शिवप्रसाद माहोरे, संध्या रघुवंशी, यूआर चौधरी, प्रमोद गोर्ले, आरती माहुले छात्र-छात्राओं ने नैतिक मतदान का संकल्प लिया। रैली निकाली गई। इसी तरह जुन्नारदेव जनपद मुख्यालय की ग्राम पंचायत डूंगरिया के वार्ड 17 में नुक्कड़ सभा आयोजित कर लोगों को समझाया गया कि मतदान जरूरी है का संदेश दिया गया । पर्चे देकर मतदान का महत्व बताया। इस दौरान मोबिलाइज नेहा धुर्वे ,दिनेश उईके ,दिलीप शर्मा ,विजय चौहान एवं ग्रामीण मौजूद रहे। सभी ने मतदान का संकल्प लिया।