28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Inspection: इतनी मानीटरिंग के बाद भी डॉक्टर गायब

दोपहर और शाम के समय मरीजों को नहीं दे रहे थे सेवाएं  

2 min read
Google source verification
adm.jpg

छिंदवाड़ा/जिला अस्पताल में डॉक्टरों की मरीजों को दी जा रही सेवाआें में शिकायत बनी हुई है। शुक्रवार को दोपहर सीएमएचओ डॉ.प्रदीप मोजेस की टीम और शाम के समय अपर कलेक्टर राजेश शाही ने अस्पताल के वार्डो का अचानक निरीक्षण किया और डॉक्टरों को अनुपस्थित पाया। सीएमएचओ टीम ने अस्पताल ओपीडी का औचक निरीक्षण दोपहर &.15 पर किया ।
निरीक्षण के दौरान सर्जरी ओपीडी में डॉ. एस.भगत, ऑर्थोपेडिक हड्डी रोग विभाग में डॉ. रवि तांडेकर,मेडिसन विभाग में डॉ.अजय मोहन वर्मा, स्त्री रोग विभाग में डॉ. कंचन सिंग ठाकुर, सीनियर रेसीडेंट डॉ.प्रीति बघेल, मेडिकल कालेज से डेन्टल ओपीडी में डॉ. योगेश पाल सिंग,रेडियोलॉजी में डॉ. शिखर सुराना उपस्थित थे । ऑर्थोपेडिक हड्डी रोग विभाग में डॉ. निर्णय पांडे,डॉ. नरेन्द्र हनोते मेडिसन विभाग में डॉ. महिपत यादव एक सप्ताह से उपस्थित नहीं हैं । स्त्री रोग विभाग में डॉ. पी. श्रीवास्तव, डॉ.पी. स्थापक, पीजीएमओ डॉ.श्वेता पाठक, डॉ. कृति शर्मा, शिशु रोग विभाग में डॉ.जेएम श्रीवास्तव, डॉ. हितेश रामटेके , डॉ. हर्षवर्धन कुडापे, नाक , कान, गला विभाग में डॉ. सुशील दुबे, डॉ. सुधीर शुक्ला.पैथोलॉजी विभाग में डॉ. रंजना तांडेकर एवं डॉ. ममता आनदेव एवं आईसीटीसी में सोमा यादव और केशव झारिया अनुपस्थित थे । सीएमएचओ डॉ. प्रदीप मोजेस ने अनुपस्थित चिकित्सकों एवं कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए। तीन दिवस के भीतर उचित स्पष्टीकरण देने के लिए निर्देशित किया है ।
...
एडीएम के निरीक्षण में अनुपस्थित,मिलेगा नोटिस
अस्पताल में शाम के समय एडीएम राजेश शाही ने आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान चार डॉक्टर उपस्थित और शेष अनुपस्थित पाए गए। एडीएम ने अनुपस्थित चिकित्सकों को नोटिस देने के निर्देश दिए।
...
आयुष्मान केस की एंट्री करा रहे थे डॉ.दुबे
आरएमओ डॉ.सुशील दुबे ने स्पष्ट किया कि वे आयुष्मान भारत कक्ष नंबर 100 में आयुष्मान भारत के केसों की एंट्री करवा रहा थे। उनके सामने डीएचओ डॉ.उइके 4.30 बजे बैठे थे। डॉ.दुबे ने उनकी अनुपस्थिति प्रदर्शित करने का विरोध किया और वे चिकित्सक के साथ-साथ प्रशासनिक पद पर है। इससे कार्य करने वाले अधिकारियों का मनोबल गिरता है।