27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रह-रहकर बरस रहे बादल, जिला अस्पताल में भरा पानी

पिछले चौबीस घंटों में रह-रहकर हो रही मूसलाधार बारिश ने औसत बारिश 800 मिमी के पास पहुंचा दी है। पिछले चौबीस घंटों के दौरान लगभग ढाई इंच बारिश पूरे जिले में दर्ज की गई है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Dinesh Sahu

Aug 27, 2016

grafics

grafics

छिंदवाड़ा. पिछले चौबीस घंटों में रह-रहकर हो रही मूसलाधार बारिश ने औसत बारिश 800 मिमी के पास पहुंचा दी है।
पिछले चौबीस घंटों के दौरान लगभग ढाई इंच बारिश पूरे जिले में दर्ज की गई है। पिछले साल अब तक 818 मिमी बारिश हो चुकी थी। जन्माष्टमी के दिन और रात में लगभग 13 मिमी बारिश हुई। वहीं शुक्रवार को भी जिले में 15 मिमी बारिश हुई। शुक्रवार को शहर में रुक-रुक कर तेज बारिश होती रही हालांकि बारिश के रुकते ही मौसम में गर्माहट छा रही है।

grafics

दंत चिकित्सा विभाग में भरा पानी
शुक्रवार शाम को हुई बारिश ने जिला अस्पताल को तरबतर कर दिया। इसके चलते दंत चिकित्सा विभाग में पानी भर गया। इतना ही नहीं नालियों की सफाई नहीं होने तथा गंदे पानी के डे्रनेज सिस्टम जाम होने से आेपीडी तलैया बन गई। हालांकि कुछ समय बाद बारिश बंद होने से तलैया का पानी बाहर नहीं निकला अन्यथा ओपीडी में पूरा पानी भर जाता।

ये भी पढ़ें

image