छिंदवाड़ा. पिछले चौबीस घंटों में रह-रहकर हो रही मूसलाधार बारिश ने औसत बारिश 800 मिमी के पास पहुंचा दी है।
पिछले चौबीस घंटों के दौरान लगभग ढाई इंच बारिश पूरे जिले में दर्ज की गई है। पिछले साल अब तक 818 मिमी बारिश हो चुकी थी। जन्माष्टमी के दिन और रात में लगभग 13 मिमी बारिश हुई। वहीं शुक्रवार को भी जिले में 15 मिमी बारिश हुई। शुक्रवार को शहर में रुक-रुक कर तेज बारिश होती रही हालांकि बारिश के रुकते ही मौसम में गर्माहट छा रही है।
दंत चिकित्सा विभाग में भरा पानीशुक्रवार शाम को हुई बारिश ने जिला अस्पताल को तरबतर कर दिया। इसके चलते दंत चिकित्सा विभाग में पानी भर गया। इतना ही नहीं नालियों की सफाई नहीं होने तथा गंदे पानी के डे्रनेज सिस्टम जाम होने से आेपीडी तलैया बन गई। हालांकि कुछ समय बाद बारिश बंद होने से तलैया का पानी बाहर नहीं निकला अन्यथा ओपीडी में पूरा पानी भर जाता।