25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीएम के सचिव के बेटे ने की खुदकुशी, शरीर के हो गए टुकड़े-टुकड़े

ऊंची इमारत से कूदने के कारण शव की पहचान करना भी मुश्किल हो रहा था।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Rajendra Sharma

Jul 19, 2017

Girl suicide

school's girl murder


छिंदवाड़ा/नागपुर
. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के सचिव और वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी मिलिंद म्हैसकर के 22 वर्षीय बेटे मन्मथ ने ऊंची इमारत से कूदकर जान दे दी। मन्मथ की मां मनीषा म्हैसकर भी आईपीएस अधिकारी हैं। काफी ऊंची इमारत से कूदने की वजह से शरीर के कई टुकड़े हो गए थे, जिसके कारण शव की पहचान करना भी मुश्किल हो रहा था।

जानकारी के अनुसार मन्मथ के पिता मिलिंद म्हाडा के उपाध्यक्ष और सीईओ हैं। वहीं मां मनीषा म्हैसकर शहर विकास विभाग की प्रधान सचिव हैं। जानकारी के अनुसार यह आईपीएस दम्पती मुंबई के पॉश नेपियन सी रोड पर रहता है। मंगलवार सुबह बेटे मन्मथ (22) ने ऊंची इमारत की छत से छलांग लगा दी।

मुंबई की मलबार हिल पुलिस के मुताबिक मन्मथ सुबह घर से 7.30 बजे अपने दोस्त मिलने के लिए निकला था। कुछ देर बाद मलबार हिल के नेपसीन रोड पर बनी दरिया महल बिल्डिंग से एक युवक गिरने की खबर मिली। पुलिस मौके पर पहुंची तो जांच में पता चला किए मन्मथ बिल्डिंग से कूदा था। उसे जेजे हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो हुई थी। पुलिस का कहना है कि फिलहाल आत्महत्या के पीछे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। कहा जा रहा है कि किसी पारिवारिक वजह से आईपीएस दम्पती के बेटे ने सुसाइड किया है।