मुंबई की मलबार हिल पुलिस के मुताबिक मन्मथ सुबह घर से 7.30 बजे अपने दोस्त मिलने के लिए निकला था। कुछ देर बाद मलबार हिल के नेपसीन रोड पर बनी दरिया महल बिल्डिंग से एक युवक गिरने की खबर मिली। पुलिस मौके पर पहुंची तो जांच में पता चला किए मन्मथ बिल्डिंग से कूदा था। उसे जेजे हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो हुई थी। पुलिस का कहना है कि फिलहाल आत्महत्या के पीछे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। कहा जा रहा है कि किसी पारिवारिक वजह से आईपीएस दम्पती के बेटे ने सुसाइड किया है।