छिंदवाड़ा. परमधर्माधीश उत्तराम्नाय ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी श्रीश्री 1008 अविमुक्तेश्वरानंद: सरस्वती महाराज का को छिंदवाड़ा आगमन हुआ। जिले से समस्त सनातनी सेवकों दुर्गा पंडाल , गणेश पंडाल , सामाजिक संस्था , राजनीतिक क्षेत्रीय लोगों ने महाराजश्री का स्वागत मुख्य मार्ग और चौक चौराहों पर किया।
हनुमान मंदिर से कलश यात्रा में मातृशक्ति का जन समूह महाराज की शोभायात्रा में मुख्य आगवानी कर रहा था। यात्रा फव्वारा चौक, गोलगंज, मेन रोड होते हुए छोटी बाज़ार पहुंचा। श्री बड़ी माता मंदिर में स्वामी श्री ने मातारानी का पूजन पाठ दर्शन कर किए।
मानसरोवर कांप्लेक्स अमित ढेंगे चौक बस स्टैंड पर मोबाइल एसोशिएशन ने महाराज श्री के हस्ते भगवा धर्म ध्वजा की पताका का रोहण किया गया।
5000 आम्र से किया जाएगा मातारानी का शृंगार
भूमिपूजन शिलान्यास के अवसर में मातारानी का भव्य आम्र शृंगार किया जाएगा। जिसमें मातारानी के गर्भगृह को आम्र पत्तियों को सुंदर स्वरूप में माता के गर्भगृह स्थान से सुसज्जित किया जाएगी।