छिंदवाड़ा. चौरई विकासखंड के ग्राम माचागोरा में सोमवार को वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी के बलिदान दिवस पर जनसभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि अंग्रेजों के विरुद्ध ऐतिहासिक व निर्णायक लड़ाई लडऩे वाली वीरांगना अवंती बाई पूरे भारत की पहली महिला स्वतंत्रता संग्राम सेनानी हंै और यह हमारे लिए गौरव की बात है कि ऐसी वीरांगना के वंशज आज उनकी शौर्य गाथाओं को याद कर उन्हें स्मरण कर रहे हैं। हम उनके आजाद भारत के सपने को साकार रूप में पाकर राष्ट्रहित में जो भी कर सकें, वही हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि आज संपूर्ण प्रदेश में माचागोरा डैम एक विशाल जलाशय के रूप में जाना जाता है और आज मैं यह घोषणा करता हूं कि जिले की इस अनमोल धरोहर का नाम प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर वीरांगना अवंती बाई लोधी डैम होगा। डैम के समीप ही वीरांगना की आदम कद प्रतिमा भी स्थापित की जाएगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वर्तमान में चौरई विधानसभा क्षेत्र के अनेक गावों में सिंचाई के लिए डैम का पानी उपलब्ध नहीं हो रहा है। घोषणा की कि जिन जगहों पर भी पानी उपलब्ध नहीं हो रहा है वहां तक नहर, लिफ्ट एरिगेशन अथवा माइक्रो एरिगेशन से सिंचाई जल उपलब्ध कराया जाएगा।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बीते दिन दिए गए बयान को लेकर कहा कि हम कांग्रेस के लोग कभी किसी के भी लिए ऐसे शब्दों का उपयोग नहीं करते। उन्होंने अंत में कहा कि सच्चाई आपके सामने है और हमें मिलकर यह निर्णय लेना होगा कि हम अपनी आने वाली पीढ़ी का सुखमय भविष्य कैसे बनाएं। इस अवसर पर कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता साधना भारती ने भी लोधी समाज की गौरव गाथा का वर्णन किया।