छिंदवाड़ा. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और सांसद कमलनाथ ने पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी के साथ को याद करते हुए कहा कि उन्हें हमेशा उनका स्नेह मिलता रहा। शुक्रवार को पार्टी कार्यालय राजीव भवन में उन्होंने एक सभा लेकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। कमलनाथ ने कहा कि अटलजी को किसी एक दल से जोडऩा उचित नहीं वे सर्वमान्य नेता थे।
पृथ्वी सम्मेलन में पर्यावरण मंत्री के रूप में देश का प्रतिनिधत्व कर लौटने पर संसद में सबसे पहले बधाई देने वाले वे ही थे। उस समय वे विपक्ष के नेता थे। केंद्र में पर्यावरण मंत्री रहते हुए ताजमहल को प्रदूषण से खतरे पर वे बेहद चिंतित थे और उन्होंने मुझे कुछ सुझाव दिए जिनपर मैंने अमल किया उससे ताजमहल को सुरक्षित रखने में हम कामयाब हुए। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वे मुद्दों की राजनीति करते थे। उनका विरोध नीतिगत होता था। वे नीतियों को लेकर विरोध करते थे व्यक्तिगत राजनीति को उन्होंने तवज्जों नहीं दी। दूसरों को भी सदैव उन्होंने एेसा ही करने की सीख दी। कमलनाथ ने कहा कि मुझे उनका पूरा स्नेह मिला और मैं समय-समय पर उनसे मिलने भी जाता था। कांग्रेस भवन में दोपहर को प्रदेश अध्यक्ष ने अटल जी के निधन पर आत्मिक शोक प्रकट करते हुए शोक प्रस्ताव भी पढ़ा और इकट्ठा हुए कांग्रेस नेताओं, कार्यकर्ताओं के साथ दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की।