22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कमलनाथ के सहायक कर्मचारी संजय श्रीवास्तव पर कार्रवाई की मांग

लॉकडाउन की अवधि में छिन्दवाड़ा पहुंचकर बिना कोरोना की जांच कराए जिले में भ्रमण करने वाले पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के ओएसडी रहे संजय श्रीवास्तव की शिकायत की गई।

less than 1 minute read
Google source verification
लॉकडाउन

लॉकडाउन

छिंदवाड़ा/दमुआ. भारतीय जनता पार्टी नगर मण्डल के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक के नाम थाना प्रभारी दमुआ को लॉकडाउन की अवधि में छिन्दवाड़ा पहुंचकर बिना कोरोना की जांच कराए जिले में भ्रमण करने वाले पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के ओएसडी रहे संजय श्रीवास्तव की शिकायत की गई।
ज्ञापन में कहा गया कि कोई भी व्यक्ति वगैर कोरोना की जांच के जिले में भ्रमण नहीं कर सकता, किन्तु संजय श्रीवास्तव जो पूर्व सीएम कमलनाथ के निजी कर्मचारी हैं। वे लॉकडाउन की अवधि में दिल्ली और भोपाल की यात्रा कर छिन्दवाड़ा पहुंचे। उनका कोरोना परीक्षण भी छिन्दवाड़ा में नहीं हुआ, ना ही 14 दिन के लिए क्वारेंटाइन किया गया। अत: संजय श्रीवास्तव के खिलाफ मामला दर्ज कर जिम्मेदार अधिकारियों पर भी कार्रवाई की जाये । साथ ही जिन जिन लोगों से उनका सम्पर्क हुआ है उन्हें भी क्वारेंटाइन में रखा जाये।
ज्ञापन सौपाते समय भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुनील मालवीय, नगर मण्डल अध्यक्ष मोनू साहू, सौरभ शिवहरे, कृष्णा यदुवंशी, योगेश साहू, मोहन पाल, यशवंत पवार, प्रकाश राजपूत, घनश्याम देशमुख, प्रवीण खुंगर, दीनू साहू, मनोज दवण्डे तथा सुखवीर सिंह खुराना आदि उपस्थित रहे ।