26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कमलनाथ ने मंच से दी चेतावनी, कहा- टीआई कान खोलकर सुन लें

कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पुलिस-प्रशासन और भाजपा पर तीखा हमला बोला

2 min read
Google source verification
Kamalnath says

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शनिवार को हर्रई में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पुलिस-प्रशासन और भाजपा पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि टीआई कान खोलकर सुन लें, जितने दिन आपकी वर्दी सुरक्षित है, उतने दिन तक ही आपकी इज्जत है। कुछ लोग भाजपा का बिल्ला जेब में रखते हैं, लेकिन हर्रई के टीआई ने इसे जेब के ऊपर लगा लिया है। पुलिस प्रशासन जनता की सेवा के लिए होता है, अगर वे पार्टी कार्यकर्ता की तरह काम करेंगे, तो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।


उन्होंने कहा कि सरकार आती-जाती रहेगी, किन्तु वे एक राजनीतिक दल के कार्यकर्ता बनकर काम करने से बचें। शासकीय सेवा में आने से पहले जनसेवा व निष्पक्षता की जो शपथ ली थी, उसका स्मरण एक बार अवश्य करें। कमलनाथ ने कहा कि भाजपा ने मध्यप्रदेश को भ्रष्ट प्रदेश बना दिया है। प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर है, जिससे आम जनता त्रस्त है। युवा भटक रहे हैं, उनका भविष्य अंधकार में है। खाद-बीज के दाम बढ़ रहे हैं, लेकिन किसानों की उपज के सही दाम नहीं मिल रहे। उन्होंने कहा कि मैंने कभी वादे या फिर घोषणाएं नहीं की। मैं निरंतर कार्य करने पर भरोसा करता हूं। बड़ी-बड़ी बातें और घोषणाएं तो भाजपा करती है।

तीन इंजन की सरकार में पूरी रफ्तार से फैल रहा अपराध

पूर्व सांसद नकुलनाथ ने कहा कि भाजपा ने पहले दो इंजन का ढिंढोरा पीटा, अब तीन इंजन की बात कर रही। तीन इंजन वाली इस सरकार में अपराध, भ्रष्टाचार, महंगाई व बेरोजगारी भी तीन गुनी रफ्तार से फैल रहा है। हर्रई में पुलिस व प्रशासन के संरक्षण में अपराध व अवैध कारोबार फलफूल रहा है तो वहीं आदिवासियों की जमीन पर कब्जा किया जा रहा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस आदिवासी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष पर हमला हुआ, पुलिस और प्रशासन ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की। अगर ऐसा ही चलता रहा तो जल्द ही कांग्रेस के कार्यकर्ता हर्रई, अमरवाड़ा व छिंदवाड़ा की सडक़ों पर उतरेगा।


आवश्यकता पड़ी तो भोपाल और दिल्ली की सडक़ों पर भी उतरेंगे और विरोध व्यक्त करेंगे। नकुलनाथ ने कहा कि केन्द्र व राज्य में भाजपा की सरकार है और इसमें छिंदवाड़ा से भी एक इंजन जुड़ चुका है। तीन इंजन वाली इस सरकार ने अभी तक कितने लोगों को रोजगार दिया। कार्यक्रम को प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष गंगाप्रसाद तिवारी, धीरनशाह इनवाती सहित अन्य वक्ताओं ने भी सम्बोधित किया।

शेषराव ने कमलनाथ पर किया पलटवार

भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव ने कमलनाथ पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि जिस मध्यप्रदेश ने उन्हें इतना मान सम्मान दिलवाया, जिस मध्यप्रदेश की बदौलत वह कांग्रेस के बड़े नेताओं में शुमार हुए, आज जब वह सत्ता में नहीं हैं तो उसी मध्यप्रदेश के बारे अनाप-शनाप बयान जारी कर अपमान करने लगे हैं।


उन्होंने कहा कि औद्योगिक निवेश से आज जब मध्यप्रदेश विकास के नए आयाम गढऩे को तैयार है, जब मध्यप्रदेश में देश के जाने माने उद्योगपति निवेश की तैयारी कर रहे हैं, तब आप सहयोग करने की बजाए अनर्गल बयान जारी कर प्रदेश में निवेश के लिए आने वाले उद्योगपतियों को भटका रहे हैं। यादव ने कहा कि कमलनाथ अब हम आपकी विधायक निधि की बात करें तो गरीब जनता की मदद वाली निधि को अपने नेताओं को बांट दिए।