
Kanshi Ram taught Bahujan society to live with self-respect
छिन्दवाड़ा/ सौंसर. समतामूलक समाज की स्थापना के लिए डॉ बाबासाहेब आंबेडकर के आंदोलन को बढ़ाने का काम बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक कांशीराम ने किया । उन्होंने बहुजन समाज को स्वाभिमान से जीना सिखाया। ये उद्गार गजानन मंगल कार्यालय में बसपा संस्थापक कांशीराम की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि समारोह में व्यक्त किए गए।कार्यक्रम की अध्यक्षता बसपा जिलाध्यक्ष डॉ एमके डेहरीया ने की मुख्य अतिथि जिला जोन प्रभारी ज्ञानेश्वर गजभिए थे। जिला प्रभारी राजू डेहरिया, डॉ सीएम गेडाम, ,किरण सरेयाम विशेष अतिथि थे। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष स्नेहलता खातरकर,सीताराम कटारे, बसपा उपाध्यक्ष अब्दुल रब खान, महासचिव मानिक वानखेडे, संगठन मंत्री संजय सोमकुवर, अनिल गुर्वे, दीपक धुर्वे ने विचार संगोष्ठी में कांशीराम के संघर्ष के बारे में विस्तार से बताया। वक्ताओं ने कहा बहुजन महापुरुषों के विचारों को आगे बढ़ाना है। बसपा की विचारधारा से लोगों को जोडना व मजबूत करना है। असमानता वाले मनुवाद से हटना है। जिला स्तरीय श्रद्धांजलि व विचार संगोष्ठी में सौंसर सहित पांढुर्णा, अमरवाड़ा, जुन्नारदेव, छिंदवाड़ा, चौरई व ग्रामीण अंचलों से भी बसपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।
Published on:
10 Oct 2021 06:56 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
