6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

kapil sharma : कपिल शर्मा टीवी पर, ये तरह-तरह के वेश बदलकर सडक़ों पर हंसाते हैं

रावण, कंस समेत अन्य का वेश धरकर सडक़ों पर नजर आते हैं पांढुर्ना जिला छिंदवाड़ा के रमेश

2 min read
Google source verification
kapil sharma : कपिल शर्मा टीवी पर, ये तरह-तरह के वेश बदलकर सडक़ों पर हंसाते हैं

kapil sharma : कपिल शर्मा टीवी पर, ये तरह-तरह के वेश बदलकर सडक़ों पर हंसाते हैं

छिंदवाड़ा. पांढुर्ना. वर्षों पहले जब मनोरंजन के साधनों का अभाव था तब नुक्कड़ नाटक और पारंपारिक साधनों से लोग मनोरंजन किया करते थे। इनमें एक साधन बेहरूपियों का भी था जिन्हें लोग पसंद किया करते थे। इन बेहरूपियों का होली के मौके पर महत्व बढ़ जाता है।
अब वक्त के साथ इनकी जगह मोबाइल, इंटरनेट टेलीवीजन ने ले ली है परंतु आज भी वेश बदल कर कुछ लोगों को हंसाने का काम कर रहे हैं। रमेश नाम का एक व्यक्ति ऐसा भी है जो अपने वेश बदलकर खानदानी पेशे को नहीं छोडऩा चाहता है। शहर में होली के मौके पर रावण की वेशभूषा में घूम रहे रमेश को लोगों ने सराहा और उसकी आर्थिक मदद की। रमेश ने बातचीत में बताया कि बदलते दौर में वेशभूषा बदलकर लोगोंं को हंसाने का पेशा खत्म सा हो गया हैं लेकिन यह मेरा खानदानी पेशा है मैं इसे क्यूं बदलूं। रमेश ने बताया कि दिन में वह 300-400 रुपए कमां लेता हैं। पूरा परिवार का पालन इन्हीं पैसों से होता है। होली के दौरान पूरा परिवार वेशभूषा बदलकर यह कार्य करता है और झांकी निकालकर आज भी लोगों का मनोरंजन करता है।

रंगों का त्योहार होली को लेकर बुधवार को चांदामेटा थाना में शांति समिति की बैठक हुई।
एसडीएम नम: शिवाय अरजरिया की अध्यक्षता और एसडीओपी अनिल शुक्ला के संचालन में आयोजित बैठक में समाज के सभी वर्गों के लोग शामिल हुए। बैठक में होली का त्योहार शांतिपूर्ण व आपसी सौहार्द के साथ मनाने पर चर्चा की गई। इसमें सदस्यों ने विभिन्न समस्याओं पर ध्यान आकृष्ट कराते हुए प्रशासन से त्योहार के मौके पर पानी व बिजली की निर्बाध आपूर्ति कराने की मांग की। साथ ही अवैध शराब की रोकथाम के लिए विशेष कार्रवाई करने का अनुरोध किया गया। निर्धारित अवधि के भीतर होलिका दहन किया जाएगा। वार्षिक परीक्षा के चलते डीजे पर प्रतिबंध रहेगा।
पुलिस प्रशासन इस दौरान गश्त कर हुड़दंगियों पर विशेष नजर रखेगी। बैठक में थाना प्रभारी केएस परतेए पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष हरिशचंद्र अग्रवाल, नगर कांग्रेस अध्यक्ष राकेश शर्मा, सुभाष शर्मा शेख खालिक सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।