24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कॉलेज स्टूडेंट को सलाह-इच्छाएं सीमित रखें, अपराध को करती हैं मजबूर

शासकीय महाविद्यालय में तहसील विधिक सेवा समिति की ओर से विधिक सहायता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला न्यायाधीश सोमप्रभा चौहान ने छात्र -छात्राओं को मोटर व्हीकल एक्ट, पॉक्सो एक्ट, साइबर क्राइम, घरेलू हिंसा, आईपीसी की धाराओं की विस्तार पूर्वक जानकारी दी। साथ ही समझाइश दी कि अपने अधिकारों का गलत उपयोग नहीं करें। कानून का सम्मान करें। इच्छाओं को सीमित रखें । इच्छाएं इंसान को गलत काम या अपराध करने पर मजबूर कर देती है।

less than 1 minute read
Google source verification
camp.jpg

Keep the wishes limited to the college student, force the crime

छिन्दवाड़ा/जुन्नारदेव. शासकीय महाविद्यालय में तहसील विधिक सेवा समिति की ओर से विधिक सहायता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला न्यायाधीश सोमप्रभा चौहान ने छात्र -छात्राओं को मोटर व्हीकल एक्ट, पॉक्सो एक्ट, साइबर क्राइम, घरेलू हिंसा, आईपीसी की धाराओं की विस्तार पूर्वक जानकारी दी। साथ ही समझाइश दी कि अपने अधिकारों का गलत उपयोग नहीं करें। कानून का सम्मान करें। इच्छाओं को सीमित रखें । इच्छाएं इंसान को गलत काम या अपराध करने पर मजबूर कर देती है। कार्यक्रम में संस्था प्रमुख डॉ. वाय के शर्मा सहित महाविद्यालय का स्टाफ मौजूद रहा।इधर तहसील विधिक सेवा समिति सौंसर के अध्यक्ष राजदीप सिंह ठाकुर के नेतृत्व में पीएलवी नजीर पठान की ओर से सोमवार को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामाकोना में विधिक सेवा शिविर का आयोजन किया। न्यायाधीश एकता ठाकुर ने विद्यार्थियों को कानूनों की जानकारी दी गई। बाल विवाह,मौलिक अधिकार, यौन शोषण, पॉक्सो एक्ट के बारे में बताया। साथ ही 12 नवंबर को होने वाली लोक अदालत की जानकारी दी गई। शिविर में शाला के प्राचार्य शिक्षक, सरपंच, उप सरपंच 165 छात्राएं और 34 छात्र उपस्थित रहे। शासकीय महाविद्यालय अमरवाड़ा में महिला प्रकोष्ठ के तत्वावधान में विधिक साक्षरता कार्यशाला का आयोजन किया गया। न्यायिक मजिस्ट्रेट परमानंद सनोदिया ने महिला अधिकार व कानून की जानकारी दी। परिवार परामर्श केन्द्र की ललिता सिंगारे ने महिला अपराधों के बारे में बताया। इस दौरान प्रश्नोत्तरी में विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। संचालन डॉ विजय गुवे ने किया। आभार महिला प्रकोष्ठ प्रभारी ज्योति सूर्यवंशी ने जताया। मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में छात्राओं ने वीर शहीद चंद्रशेखर आजाद नाटक का मंचन किया। छात्राओं की सराहनीय प्रस्तुति को सभी ने सराहा। प्राचार्य बीआर कलंबे सहित शिक्षक- शिक्षिकाओं ने अभिनय की प्रशंसा की।