
सरकारी प्रोत्साहन से इस वर्ष कोदो कुटकी के उत्पादन को रफ्तार मिलेगी। राज्य सरकार ने इस वित्तीय वर्ष 2024-25 में 10 रुपए प्रति किलोग्राम का अनुदान तय किया है। इसका लाभ अमरवाड़ा, हर्रई, तामिया और जुन्नारदेव के पांच हजार किसानों को मिलेगा। कृषि विभाग ने राज्य शासन की रानी दुर्गावती श्री अन्न प्रोत्साहन योजना पर काम की शुरुआत कर दी है। किसानों को भी अक्टूबर-नवंबर माह में खरीदी का इंतजार है। देखा जाए तो कोदो-कुटकी का उत्पादन जिले के पातालकोट तामिया, जुन्नारदेव, हर्रई, अमरवाड़ा समेत अन्य विकासखण्ड के गांवों में हल्की और पथरीली जमीन पर 13 हजार हेक्टेयर पर हो रहा है। पिछले वर्ष 2023 में सरकार ने इसे श्री अन्न की श्रेणी में शामिल किया। तब से अब तक इस अन्न की मांग में तेजी से वृद्धि हुई है। शुगर, ब्लड प्रेशर और मोटापा पीडि़त के लिए यह रामबाण आहार है। प्रदेश सरकार ने भी इस वर्ष इसके उत्पादन में वृद्धि करने 10 रुपए प्रति किलो अनुदान घोषित किया है। कृषि विभाग का दावा है कि रानी दुर्गावती श्री अन्न प्रोत्साहन योजना लागू करने के बाद इस अन्न की खेती में करीब तीन हजार हेक्टेयर की बढ़ोतरी हुई है।
पिछले साल 2023 में दिल्ली में ट्राइफेड मेला लगाया गया था। उसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आए थे। उस समय छिंदवाड़ा के किसान मंजूलाल भारती मेले में थे। उन्होंने चर्चा में कोदो-कुटकी का नाम श्री अन्न करने की बात कही थी। साथ ही इस खेती को प्रोत्साहन दिया था।
प्राकृतिक खेती के सबसे पुराने किसान आदिवासी हैं। छिंदवाड़ा जिले में तामिया, पातालकोट, जुन्नारदेव, अमरवाड़ा, हर्रई और बिछुआ समेत अन्य अंचल में कोदो-कुटकी, रागी, सवां की खेती हो रही है। इनमें आदिवासी किसान बिना रासायनिक खाद श्री अन्न श्रेणी के ये अनाज का उत्पादन कर रहे हैं। इसकी राष्ट्रीय-अंतराष्ट्रीय बाजार में मांग ज्यादा है।
राज्य शासन की रानी दुर्गावती श्री अन्न प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत श्री अन्न की बिक्री को प्रोत्साहन देने श्री अन्न प्रोत्साहन कृषक उत्पादक संगठन के महासंघ का गठन किया जा चुका है। महासंघ इस वर्ष एफपीओ के माध्यम से कोदो-कुटकी की खरीदी करेगा। राज्य शासन उत्पादक किसानों को 10 रुपए प्रति किलो की दर से अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि डीबीटी के माध्यम से भुगतान करेगा। इसी तरह सरकार किसानों को कोदो-कुटकी, ज्वार एवं रागी के उन्नत प्रमाणित बीज दे रही है, जिस पर 80 फीसदी अनुदान है। इसका वितरण हाल ही में कलेक्टर के निर्देश पर ग्राम चिलक में किया गया।
इनका कहना है
पिछले साल 2023 में कोदो-कुटकी को श्री अन्न में शामिल करने से इस वर्ष इसका रकबा तीन हजार हेक्टेयर बढ़ गया है। इसके उत्पादन में बढ़ोतरी होगी। सरकार के घोषित 10 रुपए प्रति किलो अनुदान का लाभ उनके बैंक खातों में किया जाएगा।
-जितेन्द्र कुमार सिंह, उपसंचालक कृषि
Published on:
07 Sept 2024 12:07 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
