8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दो माह में शुरू हो सकता है केवी स्कूल का भवन

बीते तीन वर्ष पहले शुरू हुए केंद्रीय विद्यालय के नए भवन का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू होने वाला है।

2 min read
Google source verification
KV school building may start in two months

दो माह में शुरू हो सकता है केवी स्कूल का भवन

पांढुर्ना. बीते तीन वर्ष पहले शुरू हुए केंद्रीय विद्यालय के नए भवन का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू होने वाला है। राज्य शासन ने इसकी फाइल पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। इस कार्य को शीघ्र प्रारंभ करने के लिए शनिवार को नए भवन निर्माण करने वाले सेन्ट्रल पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने प्रस्तावित भूमि का निरीक्षण किया। परसोड़ी मार्ग पर स्थित 10 एकड़ भूमि राजस्व विभाग ने केन्द्रीय विद्यालय भवन के लिए आवंटित की थी। जिस पर भवन निर्माण प्रारंभ होगा। जानकारी देते हुए केन्द्रीय विद्यालय के प्राचार्य कामेश्वर अवस्थी ने बताया कि केन्द्रीय पीडब्ल्यूडी विभाग के जबलपुर से सहायक अभियंता जेपी सिंह और इंजीनियर ने विजिट देकर प्रस्तावित भूमि का निरिक्षण किया है। उन्होंने मिट्टी परिक्षण, भ्ूामि में पानी की स्थिति की जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। राजस्व विभाग द्वारा भ्ूामि का सीमंाकन किया गया था। जिसके खंबों की चोरी हो गई है। इसलिए पुन: सीमांकन करने के लिए कहा गया है। केंद्रीय विद्यालय का भवन आठ एकड़ भूमि पर और शेष दो एकड़ भूमि पर शिक्षक स्टॉफ के लिए क्वार्टर निर्माण होना है। परसोड़ी रोड़ पर मिट्टी परिक्षण के रिपोर्ट के आधार पर इमारत का फाइनल स्ट्रक्चर तैयार करने की बात अधिकारियों ने कही है। इस भवन की कुल लागत 18 करोड़ रुपए से अधिक होने की जानकारी मिली है।
विद्यार्थियों को मिलेगी आधुनिक सुविधा
केन्द्रीय विद्यालय की सौगात सांसद कमलनाथ ने वर्ष 2014 में स्थानीय जनता की मांग पर दी थी। वर्ष 2016 में यह नगर पालिका के भवन में प्रारंभ की गई। वर्तमान में इस भवन को लेकर बारिश के दिनों में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। नए भवन के निर्माण से विद्यार्थियों को आधुनिक सुविधाएं प्राप्त हो सकेगी। नए भवन में केन्द्रीय विद्यालय की सभी सुविधाएं मिलने के बाद विद्यार्थियों का सर्वांगिण विकास होने में मदद मिलेगी।
पालकों का सपना होगा साकार
शहर के बुद्धीजीवियों ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य को ध्यान में रखकर केन्द्रीय विद्यालय खोलने की मांग की थी। केवी के खुलने के बाद इसके आधुनिक भवन का निर्माण होगा। जिससे पालकों का अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देने का सपना भी पूरा होगा।