
कुसमैली मंडी के पास देखी ट्रांसपोर्ट नगर के लिए जमीन
छिंदवाड़ा. ट्रांसपोर्ट नगर निर्माण को लेकर प्रशासनिक गतिविधियां लगातार जारी है। सारसवाड़ा की जमीन पर ट्रांसपोर्ट नगर निर्माण में आ रही अड़चनों के बाद प्रशासनिक अमले ने सोमवार को नई जगह देखी है। उक्त भूमि पर ट्रांसपोर्ट निर्माण की प्राथमिक स्तर की कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है। अंतिम मोहर लगने के उपरांत इसी जमीन पर ट्रांसपोर्ट नगर का निर्माण किया जा सकता है।
मालवाहक वाहनों की बढ़ती संख्या और उसके मुताबिक वाहनों को खड़ा रखने के लिए पर्याप्त जगह नहीं होने के कारण वर्तमान में सिवनी रोड पर रेलवे स्टेशन के पास से उत्सव रिसोर्ट तक हाइवे के दोनों किनारों पर ट्रकों की कतार लगी होती है। सामग्री खाली करने के बाद और सामग्री से लदे हुए ट्रक इसी मार्ग पर खड़े रहते हैं जिसके कारण आए दिन इस मार्ग पर दुर्घटनाएं घटित होती है। खड़े ट्रकों की वजह से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने और सड़क पर सुव्यवस्थित आवाजाही को बनाए रखने के लिए शहर से बाहर ट्रांसपोर्ट नगर निर्माण की आवश्यकता लम्बे समय से महसूस की जा रही है, किन्तु जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारियों का इस ओर ध्यान नहीं था। पुलिस सड़क दुर्घटना रोकने के लिए सड़क पर खड़े ट्रकों के चालकों पर कार्रवाई करती रही, लेकिन यह बेअसर साबित हो रही थी, क्योंकि ट्रक चालकों के पास वाहन खड़ा करने के लिए कोई दूसरा विकल्प नहीं था।
पत्रिका ने लगातार उठाया मुद्दा
पत्रिका ने छिंदवाड़ा-सिवनी नेशनल हाइवे पर दोनों ओर कतार में खड़े रहने वाले ट्रकों की वजह से हो रही दुर्घटनाओं को प्रमुखता से प्रकाशित किया। प्रकाशित खबरों के माध्यम से प्रशासन को बार-बार चेताया कि छिंदवाड़ा शहर से बाहर ट्रांसपोर्ट नगर की आवश्यकता है, क्योंकि सड़क पर खड़े वाहनों की वजह से होने वाली दुर्घटनाओं में राहगीरों की जान जा रही साथ ही आवागम भी प्रभावित हो रहा है। पत्रिका में प्रकाशित खबर को संज्ञान में लेते हुए सांसद नकुलनाथ ने भी सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में अधिकारियों को निर्देशित किया था कि अगली बैठक के पूर्व ट्रांसपोर्ट नगर के लिए जगह का चयन कर लें ताकि निर्माण से सम्बंधित निर्णय लेने में किसी तरह की दिक्कत न हो।
जमीन चिन्हिृत करवा दी
अनुविभागीय दंडाधिकारी छिंदवाड़ा के द्वारा कुसमैली मंडी के पास वाली जमीन चिन्हिृत करवा दी गई है, जल्द ही ट्रांसपोर्ट नगर निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। उक्त भूमि का कलेक्टर गाइडलाइन के अनुसार 50 प्रतिशत राजस्व चुकाना पड़ेगा। अनुमानित उक्त भूमि की कीमत 10 करोड़ रुपए से अधिक है जिसे निगम को ट्रांसपोर्ट नगर के लिए चुकाना पड़ सकता है।
-हिमांशु सिंह, निगम आयुक्त, छिंदवाड़ा
जमीन देखी है
ट्रांसपोर्ट नगर के लिए कुसमैली कृषि उपज मण्डी के बाजू में जमीन नगर निगम आयुक्त के साथ देखी गई है। यह जमीन अभी परीक्षण के तौर पर है। निगम कार्यपालन यंत्री को इस जमीन के पूरे रिकार्ड समेत अन्य जानकारी एकत्रित कर रिपोर्ट बनाने के लिए कहा गया हैं।
-अतुल सिंह, एसडीएम छिंदवाड़ा
Published on:
05 Apr 2022 05:05 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
