
Lockdown-3: 2400 migrant laborers returned
छिंदवाड़ा/ कोरोना लॉकडाउन में महाराष्ट्र, गुजरात और राजस्थान समेत अन्य राज्यों में फंसे 2458 प्रवासी मजदूरों को अब वापस छिंदवाड़ा लाया जा चुका है। इसके बाद प्रशासन ने उनका मेडिकल चैकअप कर उन्हें अमरवाड़ा, हर्रई, तामिया और जुन्नारदेव विकासखण्डों के गांवों में बसों से पहुंचा दिया है।
गौरतलब है कि छिंदवाड़ा जिले के 66 सौ मजदूर ऐसे चिह्नित किए गए थे, जो महाराष्ट्र, तेलंगाना, आंध्रप्रदेश, यूपी, तमिलनाडु, केरल, छत्तीसगढ़, हरियाणा, गुजरात, कर्नाटक, गोवा, दिल्ली, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल, पंजाब, झारखंड, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और असम में फंसे हैं। इसके अलावा मप्र के अंदर भोपाल, इंदौर समेत अन्य जिलों में भी मजदूरी बड़ी संख्या में मौजूद हैं। इन सभी की घर वापसी सुनिश्चित की जा रही है।
महर्षि विद्या मंदिर परिसर में बनाए सेंटर में मजदूरों की वापसी का प्रबंधन देख रहे व्यापार उद्योग केंद्र महाप्रबंधक आरएस उइके ने बताया कि देश के दूसरे राज्यों और मप्र के अंदर फंसे मजदूरों को लेकर बसें हर दिन छिंदवाड़ा पहुंच रहीं हैं। इन मजदूरों का पहले मेडिकल चैकअप हो रहा है। फिर उन्हें भोजन कराकर बसों से उनके गृहग्राम तक पहुंचाया जा रहा है।
भोपाल से पहुंचे 119 मजदूर
गुरुवार को भी भोपाल से 119 मजदूर को लेकर बसें नागपुर रोड स्थित महर्षि विद्या मंदिर परिसर में बनाए गए सेंटर में पहुंची। इसके बाद डॉक्टरों की टीम ने उनका मेडिकल चैकअप किया और प्रशासन द्वारा उन्हें भोजन भी कराया गया। उसके बाद उन्हें उनके गृहग्राम के लिए बसों से रवाना किया गया।
Published on:
08 May 2020 05:36 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
