
प्रेम गुण ज्ञान से नैया लग जाएगी पार
बोरगांव . अखंड हरिनाम सप्ताह के पांचवे दिन पांडुरंग महाराज धापेवाडा के श्रीमुख से हरि कथा सुनाई गई। उन्होंने कहा कि चोरो का सरदार बनने से सज्जनों का दास दास बनाना बेहतर है।
उन्होंने कहा कि दो चेहरों के बीच युद्ध चलता है। मनुष्य भी अच्छे और बुरे कर्म करता है। जैसे ही इंसान के दो चेहरे समाप्त हो जायेंगे दुविधा खत्म हो जाएगी । चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के दिन भगवान ब्रम्ह ने सृष्टि की रचना की थी और इसी दिन राम का राज्य अभिषेक भी हुआ था। भगवान झूलेलाल का जन्म आज ही हुआ था इस पावन दिन को हम हिंदू नव वर्ष गुड़ीपाड़वा के रूप मे भी जानते हैं। रविवार का कीर्तन सौजन्य विकास सिंह के सहयोग से हुआ।
भगवान झूलेलाल का किया पूजन
पांढुर्ना. नगर के सिंधी समाज के सदस्यों ने भगवान झूलेलाल की जयंती पर विविध आयोजन किए। कार्यक्रम में सुबह मोक्षधाम में स्थित झुलेलालजी की प्रतिमा की पूजा अर्चना की गई।
शाम 7 बजे बैराणा साहिब की शोभायात्रा निकाली गयी। जिसमें प्रमुख रूप से अध्यक्ष खूबचंद गुरनानी और द्वारकादास नानकानी, मनोज धर्माणी, भुपेन्द्र करेरा, कपिता नानकानी, रमेश तनवानी, दिलीप तनवानी, प्रकाश नानकानी, मुकेष, विजय, प्रकाश तनवानी और समाज के सक्रिय सदस्य उपस्थित थे। शोभायात्रा में में महिलाओं ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। शोभायात्रा के समापन प्रसाद वितरण कर के किया गया।
Published on:
08 Apr 2019 05:08 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
