
bike chor giroh
छिंदवाड़ा/पांढुर्ना. वाहनों की जांच के दौरान पुलिस के हत्थे चढ़े संदिग्ध युवक से पूछताछ के बाद
वाहन चोरी का बढ़ा खुलासा हुआ है। वाहन पांढुर्ना, सौंसर व अन्य इलाकों से चुराए गए थे। पांच आरोपियों से चोरी की 11 बाइकें बरामद की गई हैं।
आरोपियों में अंचल (19) पिता संतकुमार सराठे, राहुल (19) पिता मिलिंद गायकवाड, मंथन पिता राजेन्द्र ठाकरे, संजय उर्फ अंतिम उर्फ अंत्या पिता राजेन्द्र गौरखेडे और सचिन (२६) सेवकराम कदरे सभी सावनेर महाराष्ट्र के रहने वाले हैं।
पुलिस अधीक्षक राजेश त्रिपाठी ने बताया कि वाहन जांच के दौरान जब युवक से वाहन के पेपर दिखाने को कहा तो वह सहीं से जबाव नहीं दे पाय। पुलिस ने उससे सख्ती से पूछताछ की। युवक अपनी गैंग के साथ क्षेत्र में वाहन चोरी की नीयत से घूम रहा था।
युवक की निशानदेही पर ईट भट्टे और अलग -अलग स्थानों से चोरी की गई 11 बाइकें जब्त की गई। इनकी कीमत 7 लाख 45 हजार रुपए है। सभी वाहन सावनेर और नागपुर के इलाकों से पुलिस ने बरामद किए है।
Published on:
11 Jun 2024 06:53 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
