छिंदवाड़ा/मोहगांव. महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में अद्र्धनारीश्वर मंदिर में अखंड हरिनाम सप्ताह एवं भागवत कथा ज्ञान यज्ञ कथा का शुभारंभ बुधवार को कथा प्रवक्ता रितु साक्षी त्रिवेदी ने दीप प्रज्वलन के साथ किया। मंदिर समिति अध्यक्ष वीरेंद्र शर्मा ने बताया भागवत कथा दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। रोजाना रात में कीर्तन किया जाएगा। महाप्रसादी के साथ समापन २३ फरवरी को होगा।इस मौके पर विधायक विजय चौरे, पूर्व विधायक नाना मोहोड,अजय चौरे, नगर परिषद अध्यक्ष संदीप घाटोडे, सुभाष कलम्बे, नरेंद्र परमार, निलेश जुननकर,सतीश बोडखे, प्रदीप ठाकरे,सुनील भांगे ,संजय राठी, गोपाल बंजारी, मंदिर समिति उपाध्यक्ष अनिल बंजारी, नितिन धोबले, धीरज माहेश्वरी, मधुसूदन करवा,मनोज निनावे व भक्त मौजूद थे।