छिंदवाड़ा

धावा बोलकर नष्ट की महुआ शराब

महुआ की शराब बनाने वाले पर मोहगांव पुलिस और आबकारी विभाग ने कार्रवाई की है। मुंगनापार में महुआ शराब भट्टी पर छापा मार कर लहान नष्ट किया गया।

less than 1 minute read
Mahua liquor

छिंदवाड़ा/मुंगनापार. ग्राम मुंगनापार में महुआ की शराब बनाने वाले पर मोहगांव पुलिस और आबकारी विभाग ने कार्रवाई की है। मुंगनापार में महुआ शराब भट्टी पर छापा मार कर लहान नष्ट किया गया। करीब 15 लीटर महुआ शराब जब्त की गई है। क्षेत्र में खुलेआम शराब की अवैध बिक्री से गांवों का माहौल खराब हो रहा है। युवा पीढ़ी नशे की आदी होती जा रही है। नवरात्रि के दौरान क्षेत्र में महुआ शराब खूब बिकी। शराब के कारण घरों का माहौल तो खराब हो ही रहा है। अपराधों में भी वृद्घि हो रही है। मुंगनापार, जामलापानी, रज़ाडी पिपला में जगह-जगह महुआ शराब बिक रही है। समय-समय पर आबकारी विभाग व पुलिस कार्रवाई करती है पर अवैध शराब का धंधा पूरी तरह बंद नहीं हो सका है।

कच्ची शराब बेचने पर मामला दर्ज
अमरवाड़ा. ग्राम हथोड़ में जमना यादव 7 लीटर कच्ची शराब बेचते पकड़ लिया गया। आबकारी अधिनियम में प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।

सडक़ हादसे में महिला घायल
पारडसिंगा. डोलामाईन पत्थर से ओवरलोड ट्रैक्टर सडक़ पर मौत बन कर दौड़ रहे हंै। आए दिन हादसे हो रहे हैं। नागपुर -छिंदवाड़ा रोड पर बोरगांव के समीप ट्रैक्टर का पत्थर लगने से बाइक सवार महाराष्ट्र के केलोद निवासी सुनीता हजारे सडक़ पर गिर गई। उसके सर में चोट आई है। जानकारी के अनुसार बाइक सवार ट्रैक्टर के पीछे थे। उसी समय बाइक पर पीछे बैठी महिला के पैर पर ट्रैक्टर से पत्थर गिर जाने से महिला सडक़ पर गिर गई। सुनीता को नागपुर रेफ र किया गया है। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से ओवरलोड ट्रैक्टरों पर कार्रवाई करने की मांग की है।

Published on:
09 Oct 2022 06:34 pm
Also Read
View All

अगली खबर