पंचायत सचिव, सहायक सचिव संयुक्त संगठन ने कहा है कि इन दिनों सबसे अधिक परेशानी आयुष्मान कार्ड बनाने में हो रही है। यह कार्य मूलत: स्वास्थ्य विभाग का है। सचिवों को इस कार्य में लगाने से अन्य काम प्रभावित हो रहे हैं।
छिन्दवाड़ा/ परासिया. पंचायत सचिव, सहायक सचिव संयुक्त संगठन ने कहा है कि इन दिनों सबसे अधिक परेशानी आयुष्मान कार्ड बनाने में हो रही है। यह कार्य मूलत: स्वास्थ्य विभाग का है। सचिवों को इस कार्य में लगाने से अन्य काम प्रभावित हो रहे हैं।संगठन ने समस्याओं को लेकर जनपद पंचायत के सीइओ एवं एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। इसमें कहा गया है कि पंचायत सचिव, सहायक सचिवों का वेतन व मानदेय का भुगतान एक तारीख को किया जाए। पीएम आवास योजना में हितग्राहियों के खाते में सीधे राशि जमा होती है हितग्राही उस राशि को निकालकर मनमाने तरीके से खर्च कर लेते हैं। कई बार समय पर कार्य पूरा नहीं करते है। इसके लिए सचिवों पर दबाव बनाया जाता है। प्रगति नहीं ंहोने पर सचिव, सहायक सचिवो ंके मानदेय में कटौती, वेतन वृद्वि रोक दी जाती है। इसी तरह मनरेगा मांग आधारित योजना है जिसमें कम लक्ष्य के आधार पर कार्रवाई की जाती है जो उचित नही है। अवकाश के दिनों में कार्य नही कराया जाए। पंचायत सचिवों तथा सहायक सचिवों के साथ दबंग अभद्र व्यवहार करते हैं। उन पर अंकुश लगाया जाए। ग्राम पंचायतों में योजनाओं के आयोजन के लिए निर्देश दिए जाते हैं । इन कार्यक्रमों पर होने वाले व्यय के संबध में पृथक से आदेश जारी किए जाएं । इन मांगों के पूरा नहीं होने पर कामबंद कलमबंद आंदोलन किया जाएगा। इधर भाजपा किसान मोर्चा ने अतिवृष्टि से हुए फसलों को नुकसान पर किसानों को जल्द ही मुआवजा एवं फ सल बीमा की राशि दिलाने की मांग की। इस सम्बन्ध में मोर्चो के सदस्य तहसीलदार दिनेश उइके से मिले। उन्होंने बताया कि लगभग 41 लाख रुपए वितरित किए जा चुके हैं। शेष राशि शीघ्र प्रदान की जाएगी।