
क्लीनिक का बोर्ड लगाए बिना कर रहा था मरीजों का इलाज, डिग्री भी नहीं दिखा पाया
परासिया. कोरोना वायरस को लेकर जहां स्वास्थ्य सेवाओं को अत्यंत संवेदनशील माना जा रहा है वहीं कुछ चिकित्सक इस कठिन घड़ी में अपने क्लीनिक पर ताला लगा दिए हैं। परासिया नगर के अधिकांश चिकित्सकों ने अपने क्लीनिक को बंद कर दिया है जिसके कारण मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
गौरतलब है कि सरकारी अस्पतालों में भी ओपीडी को बहुत कम समय के लिए खोला जा रहा है वहीं नगर के चिकित्सकों द्वारा क्लिनिक बंद किए जाने से लोगों में आक्रोश है। एसडीएम नम: शिवाय अरजरिया ने कहा कि इस संबंध में जानकारी एकत्रित की जा रही है। अस्पतालों में बीपी, शुगर चेकअप बंद है शासकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों तथा आरोग्य केंद्रों में मरीजों के हाई ब्लड प्रेशर तथा डायबिटीज सहित अन्य चेकअप बंद कर दिए गए हैं। कोरोना वायरस संक्रमण के कारण यह कदम उठाया गया है लेकिन 2 सप्ताह के बाद भी मरीजों के रूटीन चेकअप की व्यवस्था नहीं बनाई गई है जिसके कारण हाई ब्लड प्रेशर तथा डायबिटीज से पीडि़त मरीज परेशान हो रहे हैं।
Published on:
11 Apr 2020 05:41 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
