
छिंदवाड़ा/ सांसद नकुल नाथ ने बुधवार को अमरवाड़ा और चौरई में प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने कोरोना को लेकर स्थानीय स्तर पर क्या कुछ किया जा रहा है इसकी जानकारी ली। किसानों को पर्याप्त मात्रा में समय पर रासायनिक खाद क्यों नहीं मिल रहा है इस पर जवाब मांगे। किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ा है इसकी वजह अधिकारियों से पूछी।
अमरवाड़ा एसडीएम कार्यालय में सांसद नकुल नाथ ने बैठक के दौरान अधिकारियों से सवाल किया कोरोना को लेकर क्या स्थिति है। बाहर से कितने मजदूर लौटे हैं, कितने शेल्टर होम में क्वॉरंटीन है और होम क्वॉरंटीन कितने लोगों को किया गया है। जुलाई के आस-पास कोरोना शहर से ज्यादा ग्रामीण इलाकों में फैल सकता है जिसे रोकने के लिए क्या इंतजाम किए हैं। तमाम सवालों के जवाब मिलने के बाद नकुल नाथ ने कहा किसानों से लगातार शिकायत मिल रही है कि उन्हें समय पर पर्याप्त खाद नहीं मिल रही। एक लाख टन खाद आनी थीं अभी तक कितनी आई पूछने पर जवाब मिला तीस हजार टन ही मिला है। पिछले साल समय पर पर्याप्त खाद मिली इस बार नहीं मिलने की वजह भी सांसद ने पूछी। अधिकारी ने जवाब दिया कि रैक लगने वाली है। इसी तरह चौरई एसडीएम कार्यालय में भी बैठक लेकर कोरोना और किसानों की समस्याओं पर चर्चा की।
घायल को पहुंचाया अस्पताल
चौरई से छिंदवाड़ा लौटते समय सांसद नकुल नाथ ने सडक़ के दूसरे हिस्से पर बाइक सवार को घायल अवस्था में देखा। तत्काल काफिया रुकवाया और कार से उतरकर सडक़ के दूसरे हिस्से में पहुंचकर घायल का हालचाल जाना। पूछने पर घायल ने बताया कि वह चौरई की तरफ बाइक से जा रहा था इस दौरान एक्सीडेंट में चोट लगी। कार्यकताओं को बोलकर घायल को तत्काल चौरई अस्पताल पहुंचाया और किसी भी तरह की मदद पर सूचना देने के लिए कहा।
Published on:
11 Jun 2020 05:08 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
