छिंदवाड़ा

कुल्हाड़ी से वार कर देवर ने ही की भाभी की हत्या, प्रेमी को भी उतारा मौत के घाट

जब लोगों को इस अवैध रिश्ते का पता चला तो काफी बदनामी हुई, आखिरकार बदनामी के डर से राजेश ने दोस्तों के साथ मिलकर दोनों को जान से मारने की योजना बनाई।

less than 1 minute read
,

छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले माहुलझिर के चावल पानी में युवक-युवती के शव मिलने का मामला पुलिस ने आखिरकार सुलझा लिया। दरअसल इलाके में शुक्रवार को उस वक्त सनसनी फैल गई, जब यहा एक युवक और युवती का शव मिला। दोनों को क्रूरता से मारा गया था। उनके शरीर पर कुल्हाड़ी से काटने के निशान थे। मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मृतकों की पहचान रानीकछार में रहने वाले कमलाबाई बट्टी और सुरेश आम्रवंशी के रूप में हुई थी। पुलिस तफ्तीश के बाद महिला कमलाबाई के देवर राजेश बट्टी को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो मामले का खुलासा हो गया।

जानकारी के मुताबिक आरोपी राजेश बट्टी मृतक महिला का देवर है, उसने पुलिस को बताया कि सुरेश आम्रवंशी और उसकी भाभी कमला बट्टी के बीच अवैध संबंध थे। जिसे लेकर उसने सुरेश और भाभी को समझाइश भी दी थी। लेकिन दोनों के बीच रिश्ता बरकरार रहा। जब लोगों को इस रिश्ते का पता चला तो काफी बदनामी हुई, आखिरकार बदनामी के डर से राजेश ने दोस्तों के साथ मिलकर दोनों को जान से मारने की योजना बनाई। राजेश ने बताया कि 13 अक्टूबर को जानकारी मिली थी कि सुरेश और कमलाबाई दोनों चावलपानी के एक खेत में हंै। तब उसने दोस्त हरिओम भलावी, मदन सल्लाम एवं अन्य को बुला लिया और हथियार लेकर खेत पर जा पहुंचे। उन्होंने दोनों पर बेरहमी से हमला कर दिया। उन्हें मौत के घाट उतार दिया।

Updated on:
16 Oct 2022 02:50 pm
Published on:
16 Oct 2022 02:00 pm
Also Read
View All

अगली खबर