30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राशन कार्ड से हटेंगे 8646 लोगों के नाम, केंद्र सरकार ने उठाया कदम

Ration Card: केंद्र सरकार की ओर से मप्र में राशन का कोटा बढ़ाए जाने से मना कर दिया गया है। साथ ही राशन दुकानों से अपात्रों के नाम हटाने ई-केवायसी योजना लागू कर दी है।

2 min read
Google source verification
CG Ration Card: दो लाख सदस्यों के नाम राशनकार्ड से निरस्त, रायपुर जिले में 19,500 नाम शामिल, जानें पूरी खबर...(photo-patrika)

CG Ration Card: दो लाख सदस्यों के नाम राशनकार्ड से निरस्त, रायपुर जिले में 19,500 नाम शामिल, जानें पूरी खबर...(photo-patrika)

Ration Card: सरकारी गरीब बनाकर लोगों को रियायती दर पर अनाज वितरण की परम्परा धीरे-धीरे खत्म होगी। सरकार की ई-केवायसी योजना से राशन दुकानों के अपात्र हितग्राही कम होंगे, तो वहीं प्रशासन ने भी स्थानीय स्तर पर 8,646 अपात्रों के नाम भी हटा दिए हैं। इससे वास्तविक हितग्राहियों को ही राशन मिल पाएगा।

इस समय नगर निगम से लेकर पंचायत तथा खाद्य आपूर्ति विभाग में गरीबी रेखा का आवेदन लेकर लोग पात्रता पर्ची हासिल करने की कतार में हैं। सरकार ने अपात्रों के चक्कर में पांच माह से पात्रता पर्ची जारी करना बंद कर दी है। इस समय छिंदवाड़ा-पांढुर्ना जिले में 12 हजार से ज्यादा आवेदन लम्बित हैं। जब तक सर्वेक्षण में अपात्रों के नाम नहीं हटाए जाएंगे, तब तक पात्र हितग्राहियों के नाम नहीं जुड़ेंगे।

केंद्र सरकार ने कर दिया मना

खाद्य आपूर्ति विभाग के मुताबिक दरअसल, केंद्र सरकार की ओर से मप्र में राशन का कोटा बढ़ाए जाने से मना कर दिया गया है। साथ ही राशन दुकानों से अपात्रों के नाम हटाने ई-केवायसी योजना लागू कर दी है। अब तक छिंदवाड़ा जिले में 13,62,551 परिवारों में से 11,72,526 की ई-केवायसी हो गई है। शेष परिवार राशन दुकानों में सामने नहीं आ रहे हैं। इसकी अवधि सरकार की ओर से 30 अप्रेल तय की गई है। अधिकारियों के मुताबिक ऐसे परिवारों के नाम अपात्र समझकर हटा दिए जाएंगे।

प्रशासन ने राशन दुकानों से हटाए अपात्रों के नाम

प्रशासन ने अपने स्तर पर राशन हितग्राहियों की आय देखकर 8646 अपात्र लोगों के नाम हटा दिए हैं। आगे और भी नाम हटाने की प्रक्रिया चल रही है। इससे पहले छिंदवाड़ा और पांढ़ुर्ना जिले की करीब 850 राशन दुकानों में प्राथमिक श्रेणी के लाखों लोग रियायती अनाज पा रहे थे। उन्हें इस समय तीन किलो गेहूं और दो किलो चावल प्रति सदस्य के हिसाब से वितरण हो रहा है। राज्य शासन ने अपात्रों का नाम हटाने का दबाव बनाना शुरू कर दिया है।

ये भी पढ़ें:Pahalgam Attack: गोली मारने के बाद सेल्फी ले रहे थे आतंकी, 4 हमलावर थे, 15-15 साल थी उम्र

राशन दुकानों की सूची में रसूखदार और प्रभावशाली

राशन दुकानों में ऐसे रसूखदार और प्रभावशाली व्यक्तियों के नाम मिल जाएंगे, जिनके पास बिल्डिंग, चौपहिया और पर्याप्त बैंक बैलेंस है। फिर भी ये लोग गरीब परिवार बनकर सरकारी राशन का उपयोग कर रहे हैं। पिछली बार जांच कराई गई थी, तो लाखों लोगों के नाम सामने आए थे। उनके नाम भी काटे नहीं गए थे। इससे गरीब और जरूरतमंद परिवारों को परेशानी आ रही है।

ई-केवायसी होने से राशन दुकानों में वास्तविक हितग्राहियों की संख्या सामने आएगी। प्रशासन की ओर से अब तक 8646 अपात्र नाम हटाए गए हैं। भविष्य में ये प्रक्रिया जारी रहेगी। - गंगा कुमरे,जिला आपूर्ति अधिकारी

Story Loader