
छिंदवाड़ा.शहर के तीन स्थानों पर प्रस्तावित नवीन संयुक्त कलेक्टर कार्यालय भवन की कार्ययोजना में बदलाव किया गया है। गृह निर्माण मंडल के कमिश्नर के बदलने के कारण अब इस प्रोजेक्ट को फिर से रिव्यू किया जा रहा है। उसके बाद उसे केबिनेट की साधिकार समिति के समक्ष रखा जाएगा। इस प्रक्रिया में तीन माह का वक्त लग सकता है।
इस प्रोजेक्ट मेेंं सिंचाई कॉलोनी एवं सिंचाई विभाग विश्राम गृह की 19461.70 वर्गमीटर भूमि, आबकारी वेयर हाउस की 1604.08 वर्ग मीटर एवं सिविल सर्जन बंगला की 2900 वर्गमीटर को शामिल किया गया है। तीनों भूमि का पुनर्घनत्वीकरण नीति 2022 के अनुसार कलेक्टर गाइड लाइन के आधार पर मूल्य 80.55 करोड़ रुपए है। प्रस्तावित शासकीय निर्माण कार्य की लागत 88.02 करोड रुपए है।
इस प्रस्तावित नवीन संयुक्त कलेक्टर भवन में कलेक्टर कार्यालय के सभी कार्यालयों के अतिरिक्त तहसील कार्यालय, उपसंचालक कृषि, आबकारी विभाग, महिला बाल विकास विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के 2 संभाग कार्यालय, जल संसाधन विभाग के 3 संभागीय कार्यालय भवन एवं 1 वृत्त कार्यालय भवन आदि का समावेश होगा। 40 नग आवासीय भवनों के साथ जल संसाधन विभाग व आबकारी विभाग के वेयर हाऊस का निर्माण एवं जिला अस्पताल के सिविल सर्जन एवं सीएमएचओ कार्यालय भवन का स्टोर ट्रॉमा यूनिट एवं ओपीडी बिल्डिंग तथा सर्किट हाऊस का उन्नयन कार्य किया जाना प्रस्तावित है।
गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास मण्डल के सूत्रों के मुताबिक गृह निर्माण मण्डल में इस समय नए कमिश्नर आए हैं। उनके आने के बाद इस नवीन कलेक्ट्रेट भवन की कार्ययोजना में बदलाव किया गया है। इसका नए सिरे से रिव्यू हो रहा है। उसके बाद इसे केबिनेट की साधिकार समिति के समक्ष रखा जाएगा। फिर इस समिति की मंजूरी के बाद इसकी निविदा जारी होगी। फिर इसका निर्माण कार्य संभव है। अधिकारियों का कहना है कि इस प्रक्रिया में तीन माह का वक्त लग सकता है। इस प्रशासनिक प्रक्रिया से नवीन कलेक्ट्रेट भवन निर्माण में लेटलतीफी होगी।
….
इनका कहना है…
नवीन कलेक्ट्रेट भवन की कार्ययोजना में बदलाव किया जा रहा है। इसकी एक रिव्यू बैठक इसी माह होगी। फिर संशोधित प्लानिंग को साधिकार समिति के समक्ष रखा जाएगा, जहां से इसकी मंजूरी मिलेगी।
-आरके कौशल, कार्यपालन यंत्री, गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास मण्डल संभाग छिंदवाड़ा
Published on:
06 Nov 2024 12:10 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
