
chhindwara
छिंदवाड़ा। वर्षों से सोनपुर-सारसवाड़ा पहुंच मार्ग की समस्या का अब निदान होने वाला है। जल्द ही मुख्यमंत्री अधोसंरचना की राशि से छिंदवाड़ा सोनपुर मार्ग में ऊंची पुलिया एवं 30 फीट चौड़ी सड़क का निर्माण होगा। साथ ही सोनपुर पीएम आवास के लिए बनी पांच लाख लीटर की टंकी का कनेक्शन भी रहवासियों के घरों से हो गया। गर्मी में बिजली जाने की समस्या का निदान भी जल्द हो जाएगा। बरारीपुरा की ओर से सोनपुर फीडर रोड की बिजली भी उस ओर पहुंचा दी गई है। उक्त तीनों ही समस्याओं के निदान के लिए पत्रिका द्वारा समय समय पर प्रकाशन किया जाता रहा है। बिजली, पानी एवं सडक़ मार्ग की असुविधा के चलते ज्यादातर पीएम आवास रहवासी अभी भी छिंदवाड़ा में ही निवास कर रहे हैं।
सड़क का काम हुआ शुरू:
सोनपुर के आवागमन में सबसे बड़ी बाधा चौहारी नाला बन रहा था। इसके लिए दो दिनों के अंदर ही निर्माण एजेंसी ने बायपास मार्ग तैयार कर, चौहारी नाले की पुलिया को डिस्मेंटल कर दिया गया। इस पर वर्तमान ऊंचाई से करीब 12 फीट ऊंचे पुलिया को बनाया जाएगा ताकि बारिश के दिनों में आवागम अवरूद्ध नहीं हो। सोनपुर हनुमान मंदिर के समीप भी पुलिया बनाने के लिए बायपास मार्ग बना दिया गया है।
रहवासियों को एक दिन के अंतराल में मिलेगा पानी
सोनपुर बस्ती सहित, पीएम आवास रहवासियों को अभी तक चौथे दिन ही पानी की सप्लाई मिल रही थी। दो दिन पहले पांच लाख लीटर की पानी की टंकी से कनेक्शन के बाद अब सोनपुर बस्ती एवं मल्टी रहवासियों को एक दिन के अंतराल में कम से कम आधे घंटे पानी मिलेगा।
बरारीपुरा में गड़े बिजली पोल
सोनपुर रहवासियों को अभी सोनाखार फीडर से 100 किमी तारों की दूरी पार कर बिजली मिल रही है। अंडरब्रिज के नीचे से केबल डालने के बाद बाद जल्द ही बिजली कम्पनी द्वारा सोनपुर फीडर से कनेक्शन की तैयारी की जा रही है। कनेक्शन के लिए बरारीपुरा की ओर से पोल गाड़े जा चुके हैं।
इनका कहना है
टंकी का कनेक्शन किया जा चुका है। सडक़ निर्माण भी शुरू कर दिया गया है। जल्द ही सोनपुर रहवासियों के लिए बिजली, पानी एवं सडक़ की बेहतर व्यवस्था हो जाएगी।
- ईश्वर सिंह चंदेली, उपायुक्त नगर निगम
Published on:
04 Apr 2022 10:47 am
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
