छिंदवाड़ा। 12 सितंबर से पातालकोट एक्सप्रेस रद्द है, लेकिन अभी भी लोगों को इसकी जानकारी नहीं है। दरअसल, स्टेशन प्रबंधन ने ट्रेन रद्द की सूचना प्रसारित करने के लिए कोई खास प्रबंध नहीं किए हैं। जब यात्री पातालकोट ट्रेन से यात्रा करने के उद्देश्य से स्टेशन पहुंचकर पूछताछ खिडक़ी पर ट्रेन के समय की जानकारी लेने पहुंचता है, तभी यात्री को पता चलता है कि ट्रेन रद्द है।